भारत में इस साल आने वाली 10 एसयूवी – 5-डोर जिम्नी से लेकर होंडा एलिवेट तक

tata harrier ev-6

इस साल दिवाली से पहले हम भारतीय बाजार में कई नई एसयूवी को लॉन्च होते हुए देखेंगे और उनमें से कुछ का डेब्यू पहले ही हो चुका है

भारतीय कार बाजार में एसयूवी का दबदबा है और इसके चलते देश की कार निर्माता कंपनियां कई नई एसयूवी पर काम कर रही हैं। आने वाले कुछ महीनों में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, किआ, टोयोटा और होंडा जैसे कार ब्रांड नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही हैं। अपने इस लेख में हम आपको दिवाली से पहले लॉन्च होने वाली 10 एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी

मारुति सुजुकी अपनी इस बहुप्रतीक्षित लाइफस्टाइल एसयूवी को 7 जून को लॉन्च करने जा रही है। इस ऑफ-रोड एसयूवी को Zeta और Alpha ट्रिम्स में बेचा जाएगा। इसे पावर देने के लिए 105 पीएस की पावर और 134 एनएम के टॉर्क की क्षमता वाला 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड AT के साथ जोड़ा जाएगा जो AllGrip Pro 4WD सिस्टम के माध्यम से कार के चारों पहियों को पावर भेजेगा।

2. हुंडई एक्सटर

हुंडई एक्सटर को भारत में जुलाई में पेश किया जाएगा। कंपनी की ये माइक्रो एसयूवी भारतीय बाजार में टाटा पंच और सिट्रोएन C3 जैसी कारों को टक्कर देने वाली है। हुंडई एक्सटर 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जिसे 5-स्पीड MT या AMT से जोड़ा जाएगा। साथ ही इसका सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध होगा और यह 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश की जाएगी।

3. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित टाटा नेक्सन के फेसलिफ़्ट वर्जन के इस साल अगस्त के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है। यह एक बिलकुल नए 1.2 लीटर DI टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो मौजूदा रेवोट्रॉन यूनिट की तुलना में अधिक शक्तिशाली और टॉर्कियर होगा। साथ ही इसके इंटीरियर को भी काफी अपडेट किया जाएगा।

4. होंडा एलिवेट

होंडा की आने वाली एलिवेट मिडसाइज एसयूवी का डेब्यू 6 जून को होगा। आपको बता दें कि ये वैश्विक सीआर-वी और डब्ल्यूआर-वी से काफी प्रेरित है। पांचवी पीढ़ी की होंडा सिटी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित इस 5-सीटर एसयूवी को 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 121 पीएस की पावर और 145 न्यूटन मीटर के टॉर्क का उत्पादन करेगा। इसे 6-स्पीड MT या CVT के साथ जोड़ा जाएगा। कार का केबिन काफी अत्याधुनिक होने वाला है।

5. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

जुलाई में किआ अपनी फेसलिफ़्टेड सेल्टोस को अपडेटेड एक्सटीरियर, ADAS, रोटरी डायल, नए एसी वेंट और पैनोरैमिक सनरूफ जैसे नए फीचर्स के साथ पेश करेगी। वहीं इसमें मौजूदा 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा। साथ ही इसे एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा। इसे iMT या DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।

6. महिंद्रा थार 5-डोर

5-डोर महिंद्रा थार की वैश्विक शुरुआत अगस्त में होने की संभावना है, हालांकि इसका लॉन्च अगले साल होगा। बढ़ी हुई व्यावहारिकता के लिए तीन दरवाजे वाले मॉडल की तुलना में इसका आकार भी बड़ा होने वाला है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद ये लाइफस्टाइल एसयूवी 5-डोर मारुति जिम्नी से सीधा मुकाबला करेगी। पॉवरट्रेन की बात करें तो ये 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ पेश की जाएगी।

7. टोयोटा एसयूवी कूप

टोयोटा की नई एसयूवी कूप आने वाले महीनों में भारत के अंदर पेश की जा सकती है। आपको बता दें कि ये कार पूरी तरह से मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित होने वाली है। हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर डिजाइन की गई ये कूप एसयूवी 1.2 लीटर एनए पेट्रोल और 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी शामिल होगा।

8. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस को भारतीय बाजार में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा और ये एसयूवी 5 और 7-सीटर विकल्प में उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि कुछ सप्ताह पहले ही इसका डेब्यू किया गया था। ये एसयूवी C3 के समान CMP प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी और इसे 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा। इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

9. टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट

अपडेटेड टाटा हैरियर और सफारी को सितंबर या अक्टूबर के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। टाटा अपनी इन दोनों ही एसयूवी में बिल्कुल नए 1.5 लीटर DI टर्बो पेट्रोल इंजन को पेश कर सकती है। साथ ही इनका समग्र डिजाइन हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से काफी प्रभावित होगा।