भारत में उपलब्ध 10 सबसे सुरक्षित कारें – टाटा पंच से लेकर महिंद्रा एक्सयूवी300 तक

Tata Punch 5-Star Global NCAP Rating

यहाँ भारतीय बाजार में उपलब्ध उन 10 सबसे सुरक्षित कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्होंने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सबसे ज्यादा सेफ्टी रेटिंग हासिल की है

भारत में कारों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ती ही जा रही है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों की सुरक्षा पर ध्यान दिया है। वास्तव में वैश्विक कार सुरक्षा एजेंसी ग्लोबल NCAP ने 2014 से लेकर अब तक 45 से भी ज्यादा भारतीय वाहनों की सुरक्षा का आकलन किया है, जिसमें से कुछ को 5 स्टार की प्रभावशाली रेटिंग मिली है, वहीं कुछ को 0-स्टार की निराशाजनक रेटिंग प्राप्त हुई है। हम यहाँ भारतीय बाजार में उपलब्ध 10 सबसे सुरक्षित कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. टाटा पंच

टाटा मोटर्स की पंच एक नया वाहन है, लेकिन सुरक्षा के मामले में यह भारत की सबसे बेहतर कार है। हाल ही में ग्लोबल NCAP द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग (16.453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए फोर-स्टार रेटिंग (40.891) मिली है। जनवरी 2020 में अल्ट्रोज़ और दिसंबर 2018 में नेक्सन के बाद यह टाटा का तीसरा वाहन बन गया है।mahindra xuv300 5 start ncap-1

2. महिंद्रा एक्सयूवी300

ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार रेटिंग हासिल करने वाली महिंद्रा एक्सयूवी300 ने अपना स्थान बनाए रखा है। यह कार देश में अपने उच्चतम स्तर के सुरक्षा प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली है। पंच के आने से पहले एक्सयूवी300 अब तक परीक्षण की गई किसी भी भारतीय कार के मुकाबले सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली कार रही है।

3. टाटा अल्ट्रोज़

टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज ने अपने क्रैश टेस्ट के दौरान ग्लोबल NCAP द्वारा एडल्ट ऑक्यूपेंट के लिए 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट के लिए 3-स्टार रेटिंग प्राप्त की है। सुरक्षा एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि अल्ट्रोज़ में स्थिर संरचना और फुटवेल क्षेत्र है और यह सिर, गर्दन और छाती की सुरक्षा के लिए अच्छी है।Tata-Altroz-Crash-Test

4. टाटा नेक्सन

टाटा नेक्सन का बॉडी शेल स्थिर है और नेक्सन ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट के लिए 3-स्टार रेटिंग प्राप्त की है। टाटा नेक्सन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फ्रंटल डबल प्रीटेंशनर, एबीएस ब्रेक और आईएसओफिक्स एंकरेज आदि दिया गया है। टाटा मोटर्स ने इस कार को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था।

5. महिंद्रा थार

महिंद्रा की ऑफ-रोडर एसयूवी ने पिछले साल के अंत में सुरक्षित कारों की ग्लोबल NCAP सूची में प्रवेश किया है और इसे एडल्ट व चाइल्ड दोनों में 4-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। थार एसयूवी अब सूची में पांचवें नंबर पर है और आधिकारिक तौर पर सबसे सुरक्षित भारतीय ऑफ-रोडर भी है। थार को ग्लोबल NCAP ने अपने बेसिक सेफ्टी स्पेसिफिकेशंस और दो एयरबैग में टेस्ट किया था।New Mahindra Thar Global NCAP Crash Tests Scores Four

6. टाटा टिगोर ईवी

टाटा मोटर्स की टिगोर ईवी ग्लोबल NCAP द्वारा परीक्षण किया जाने वाला पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बन गया है और इसे एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी दोनों में 4-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इलेक्ट्रिक वाहन का मूल्यांकन इसके सबसे बुनियादी सुरक्षा विनिर्देशों में किया गया था, जो स्टैंडर्ड के रूप में दो एयरबैग के साथ लगे थे। कार सेफ्टी एजेंसी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), साइड इफेक्ट प्रोटेक्शन और थ्री-पॉइंट बेल्ट जैसी सुविधाओं को वाहन में सभी बैठने की स्थिति में जोड़कर ईवी की सुरक्षा रेटिंग में और सुधार किया जा सकता है।

7. टाटा टिगोर

टाटा मोटर्स की प्रमुख सेडान टिगोर भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है और इसके लिए इसे भारतीय बाजार में काफी पसंद भी दिया जाता है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसके कम्बशन-इंजन वर्जन को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।tata tiago tigor crash

8. टाटा टियागो

टाटा मोटर्स की एक और लोकप्रिय हैचबैक, टियागो अपने सुरक्षा मानकों के मामले में टाटा टिगोर के बराबर है। टियागो ने भी एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3-स्टार रेटिंग प्राप्त किए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस कार को स्टैंडर्ड के रूप में दो एयरबैग प्रदान किए गए हैं।

9. फॉक्सवैगन पोलो

फॉक्सवैगन इंडिया की पोलो हैचबैक का 2014 में पहली बार ग्लोबल NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट किया गया था, जहाँ इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3-स्टार प्राप्त किये थे। सुरक्षा रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कार चालक और यात्रियों के सिर और गर्दन को सुरक्षा प्रदान करता है लेकिन डैशबोर्ड में खतरनाक संरचनाओं के कारण सामने वाले यात्रियों के घुटने जोखिम के लिए खुले हैं।Triber-Global-NCAP-crash-test

10. रेनो ट्राइबर

रेनो इंडिया की प्रमुख ट्राइबर एमपीवी ने इस साल जून में सबसे सुरक्षित कारों की सूची में प्रवेश किया है, जिसने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3-स्टार रेटिंग प्राप्त की है। कार में जहाँ तक ड्राइवर और यात्री को दी जाने वाली सुरक्षा का संबंध है, तो वाहन ने संतोषजनक प्रदर्शन किया है।