हुंडई, टाटा, महिंद्रा, टोयोटा और किआ जैसे कार निर्माता 2024 में अपने नए उत्पाद पेश करने के लिए तैयार हैं
2024 कैलेंडर वर्ष में हुंडई, टाटा, महिंद्रा, टोयोटा और किआ जैसे ब्रांड नई एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। कार निर्माता एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता का फायदा उठाकर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं। अपने इस लेख में हम आपके लिए भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के अंदर 2024 में पेश की जाने वाली 10 बहुप्रतीक्षित एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं।
1. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
2024 की शुरुआत में हुंडई की ओर से फेसलिफ़्टेड क्रेटा को लॉन्च किया जाएगा और इसमें बाहरी और आंतरिक बदलावों की एक सीरीज होगी। इसमें नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल होगा, जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा। इसे लेवल 2 ADAS सहित कई नए फीचर्स दिए जाने की संभावना है।
2. किआ सोनेट फेसलिफ्ट
कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई, फेसलिफ्ट किआ सोनेट भी 2024 की शुरुआत में भारतीय बाजार के अंदर एंट्री मारेगी। इसे पूरी तरह से नया डिज़ाइन मिलेगा और केबिन में कई नई तकनीकों और उपकरणों को शामिल किया जाएगा। हालांकि, इसके साथ मौजूदा पावरट्रेन विकल्प जारी रहेंगे।
3. टाटा कर्व
टाटा पहले 500 किमी से अधिक की दावा की गई रेंज के साथ कर्व का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करेगी और इसके बाद 1.5 लीटर टर्बो डीआई पेट्रोल इंजन से लैस पेट्रोल कर्व को पेश किया जाएगा। इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी मिडसाइज एसयूवी से होगा।
4. 5-डोर महिंद्रा थार
5 दरवाजे वाली महिंद्रा थार का रेशियो मौजूदा मॉडल से बड़ा होगा और ये स्कॉर्पियो एन के समान लैडर फ्रेम प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। ये इंटीरियर में अधिक यात्रियों के बैठने की क्षमता के साथ आएगी। जबरदस्त ऑफरोडिंग क्षमताओं के साथ इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्पों के साथ परिचित 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
5. महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा एक्सयूवी300 भी अगले साल की पहली छमाही में पेश की जाएगी और ये आगामी बीई रेंज के साथ-साथ एक्सयूवी700 से प्रेरणा लेते हुए डिजाइन के लिए एक विकासवादी दृष्टिकोण अपनाती है। इसको सबसे बड़े बदलाव के रूप में नया इंटीरियर दिया जाएगा। इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया डिजिटल क्लस्टर होगा। इसके अलावा मौजूदा इंजन विकल्प बरकरार रहेंगे।
6. टोयोटा अर्बन क्रूज़र टैसर
रिबैज्ड मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव होंगे और ये 1.2 लीटर NA पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। टोयोटा अर्बन क्रूज़र टैसर को ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो में ग्लैंज़ा के ऊपर और रुमियन के नीचे रखा जाएगा और ये 2024 के शुरुआती महीनों में बिक्री पर जाएगी।
7. हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट
हुंडई अलकाज़ार फेसलिफ्ट को कई बार सड़को पर परीक्षण के दौरान देखा गया है। अपडेटेड हुंडई अलकाज़ार को भी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें आगामी 2024 क्रेटा जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि अधिक प्रीमियम मॉडल के रूप में खुद को अलग स्थापित करने के लिए इसमें उल्लेखनीय अंतर होंगे। ये लेवल-2 एडास-आधारित ड्राइवर-असिस्टेंस और सुरक्षा तकनीक से भी लैस होगी।
8. 5-डोर फोर्स गुरखा
5-डोर फोर्स गुरखा आगामी 5-डोर महिंद्रा थार और हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी जिम्नी को टक्कर देगी। इसे मल्टीपल सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाएगा। उम्मीद है कि इसे मर्सिडीज-बेंज सोर्स्ड 2.6 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।
9. निसान एक्स-ट्रेल
सात सीटों वाली फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए निसान की ओर से एक जबरदस्त एसयूवी भारत में लॉन्च की जा सकती है। निसान एक्स-ट्रेल को 1.5 लीटर पेट्रोल/माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा और ये ई-पावर रेंज एक्सटेंडर तकनीक का उपयोग करेगी। निसान एक्स-ट्रेल अंदर और बाहर कई फीचर्स से लैस होने वाली है।
10. नई जेनेरशन स्कोडा कोडिएक
स्कोडा कोडिएक और उसकी सिब्लिंग फॉक्सवैगन टिगुआन के अगले साल भारत में नई पीढ़ी में आने की उम्मीद है, जो वैश्विक स्तर पर बेचे जाने वाले नवीनतम मॉडलों के अनुरूप है। दूसरी पीढ़ी के कोडिएक का कुछ हफ्ते पहले अनावरण किया गया था, जिसमें अंदर और बाहर असंख्य बदलाव हैं और ये विदेशों में पेट्रोल, डीजल, माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड विकल्पों के साथ आती है।