
भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये से कम कीमत में कई कारें लॉन्च होने वाली हैं, हमारी लिस्ट में एक्सटर, नई जेनेरशन स्विफ्ट, नेक्सन फेसलिफ्ट, पंच सीएनजी जैसी कारें शामिल है
10 लाख रुपये के सेगमेंट में आने वाली कारें घरेलू कार बाजार में काफी पसंद की जाती हैं और यह एक बजट मूल्य बिंदु है जो नए और साथ ही मौजूदा कार खरीदारों के लिए उपयुक्त है। यह प्रमुख कारणों में से एक है जो बिक्री की उच्च मात्रा का कारण बनता है। इस पर भरोसा करते हुए कार निर्माता सक्रिय रूप से मौजूदा मॉडलों को अपडेट करने के साथ-साथ नई कारों को पेश कर रहे हैं। तो आइए भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च होने वाली आने वाली कारों पर एक नजर डालते हैं।
1. हुंडई एक्सटर
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में एक्सटर एसयूवी के रियर प्रोफाइल का खुलासा किया है। अत तक इसके डिजाइन के बारे में सभी जानकारी सामने आ गई हैं। भारतीय बाजार में इसे 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस माइक्रो एसयूवी को 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कराया जा सकता है। कंपनी हुंडई एक्सटर को कुल 5 ट्रिम्स- EX, S, SX, SX(O) और SX(O) में बेचने वाली है।
ग्रैंड i10 निओस के प्लेटफॉर्म पर आधारित ये माइक्रो एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस होगी। इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों ईंधन विकल्प मिलेंगे। इसका पावर आउटपुट और ट्रांसमिशन विकल्प ग्रैंड आई10 निओस और औरा के समान होने वाले हैं। भारतीय बाजार में ये कार टाटा पंच और सिट्रोएन C3 को सीधे तौर पर टक्कर देने वाली है। उम्मीद है कि हुंडई इसे भारतीय बाजार में 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करेगी।
2. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
नेक्सन फेसलिफ्ट को अगस्त 2023 के आसपास लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत लगभग 8 लाख (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है और इसका टॉप ट्रिम 10 लाख रुपये से भी महंगा होने वाला है। ये नेक्सन एसयूवी का दूसरा फेसलिफ्ट मॉडल होगा, इसे पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था। नेक्सन का अपडेटेड मॉडल इसके डिजाइन में एक बड़ा बदलाव लाएगा और यह कर्व आईसीई कॉन्सेप्ट से काफी प्रेरित होने वाली है।
केबिन के अंदर, इसे नवीनतम 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ पूरी तरह से नया लेआउट मिलेगा। इसके अलावा हम अपडेटेड एसयूवी के साथ नए 1.2-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन की भी उम्मीद कर सकते हैं, जो 125 एचपी की पावर और 225 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा करेगा।
3. नई जेनेरशन स्विफ्ट और डिजायर
10 लाख रुपये की रेंज में स्विफ्ट और डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक हैं और इन्हें अगले साल नया जेनेरशन मिलेगा। इनके 2024 के मध्य के आसपास भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है। इन दोनों ही कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव दिए जा सकते हैं। वहीं इनको नया 1.2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है, जिसमें 35 kmpl से अधिक की माइलेज मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा मौजूदा पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों को भी जारी रखा जाएगा।
5. टोयोटा कूप एसयूवी
टोयोटा जल्द ही फ्रोंक्स-आधारित कूप एसयूवी के रूप में एक नया उत्पाद पेश करेगी। प्लेटफार्म के साथ-साथ पावरट्रेन को स्पोर्ट करते हुए, इस क्रॉसओवर को फ्रोंक्स से अलग करने के लिए डिजाइन में बदलाव किया जाएगा। टोयोटा क्रॉसओवर का डिज़ाइन इंटरनेशनल-स्पेक यारिस क्रॉस की तर्ज पर प्रेरित हो सकता है। जैसा कि फ्रोंक्स पहले ही लॉन्च हो चुकी है, उम्मीद है कि टोयोटा की ये कूप एसयूवी भी 2023 की दूसरी छमाही में अपनी शुरुआत करेगी।
6. टाटा पंच सीएनजी
टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में Altroz सीएनजी को लॉन्च किया है और आने वाले महीनों में पंच सीएनजी को भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपनी इस कार में नवीनतम डुअल-सिलेंडर तकनीक ऑफर की है, जिसमें बूट फ्लोर के नीचे प्रत्येक 30 लीटर के दो टैंक शामिल हैं। कार 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 77 बीएचपी की पावर और 97 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगी, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
7. किआ सोनेट फेसलिफ्ट
सोनेट फेसलिफ्ट को हाल ही में विदेशी सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा गया था। हम 2024 की शुरुआत में इसकी भारत में शुरुआत की उम्मीद कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो सोनेट सेगमेंट में टेक-लोडेड ऑफर बनी रहेगी और हम अपडेटेड मॉडल में कुछ नए फीचर्स की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं, इसका पावरट्रेन अपरिवर्तित रहेगा और ये 1.2-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर CRDi डीजल और 1.0-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित रहने वाली है।
8. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के टेस्टिंग मॉडल को हाल ही में पहली बार देखा गया था और इसका डेब्यू अगले साल होने वाला है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा XUV300 फेसलिफ्ट में कनेक्टेड कार तकनीक के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीटें और वायरलेस चार्जर जैसे नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
9. 2024 नई जेनेरशन होंडा अमेज
होंडा की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान को जल्द ही एक नया अपडेट मिलने वाला है। 2024 में लॉन्च के लिए निर्धारित ये कार मौजूदा पीएफ2 प्लेटफॉर्म पर ही विकसित की जाएगी। इसमें परिचित 1.2-लीटर i-VTEC इंजन दिया जाएगा, जो 90 एचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका डिजाइन ब्रांड की नवीनतम पेशकशों के अनुरूप होने वाला है।
10. टोयोटा रुमियन (मारुति सुजुकी एर्टिगा आधारित एमपीवी)
टोयोटा की इस एर्टिगा-आधारित एमपीवी को संभवतः रुमियन कहा जाएगा। इसके बाहरी डिजाइन में पर्याप्त बदलाव और इंटीरियर अपहोल्स्ट्री में मामूली बदलाव के साथ, इंजन विकल्प एर्टिगा के समान ही रहेंगे और ये सीएनजी विकल्प के रूप में भी पेश की जाएगी। अगर सब कुछ सही रहा तो ये 2023 की दूसरी छमाही तक भारत में डेब्यू कर सकती है।