भारत में दिवाली तक लॉन्च होने वाली 10 कारें – स्कोडा कुशाक से लेकर एचबीएक्स तक

upcoming-cars.jpg

इस साल के त्योहारी सीजन से पहले भारत में लॉन्च होने वाली शीर्ष दस वाहनों की हमारी सूची को देखें

वास्तव में हेल्थ क्राइसिस के कारण भारत में कई नई कारों की लॉन्च स्थगित हुई है और बिक्री में गिरावट देखी जा रही है, हालांकि, चीजें अब धीरे-धीरे लेकिन स्थिर रूप से सुधरती दिख रही हैं और वाहन निर्माता अब अपने आगामी वाहनों को लॉन्च के लिए तैयार कर रहे हैं। यहां, हमने दस वाहनों को सूचीबद्ध किया है जो इस साल दिवाली से पहले जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है। हम यहाँ आपको 10 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस साल दिवाली तक लॉन्च किया जा सकता है-

1. नई जेनरेशन मारुति सेलेरियो

मारुति सुजुकी सेलेरियो के नए जेनरेशन मॉडल पर काफी समय से कार्य हो रहा है और इसे कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आने वाले महीनों में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। नई सेलेरियो को पावर देने के लिए मौजूदा मॉडल का 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन (68 पीएस पावर और 90 न्यूटन मीटर टॉर्क) यूनिट साथ रखने की उम्मीद है, जबकि इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस पावर और 113 न्यूटन मीटर टॉर्क) विकल्प के साथ भी पेश किया जा सकता है।

2021-maruti-celerio-1 (1)

2. हुंडई अलकेजर

हुंडई इसी महीने अपनी प्रमुख एसयूवी क्रेटा के तीन पंक्ति वाले एडिशन को लॉन्च करने जा रही है, जिसे अलकेजर का नाम दिया गया है। यह एसयूवी 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल के साथ उपलब्ध होगी। क्रेटा की तुलना में डीजल पावरप्लांट को बेहतर आउटपुट के साथ पेश किया जाएगा। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध होंगे।

Hyundai Alcazar-4

3. महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा इस साल अक्टूबर में अपनी नई एक्सयूवी700 को लॉन्च करेगी, जो कि देश में एक्सयूवी500 की जगह लेगी। नए मॉडल में मौजूदा एक्सयूवी500 की तुलना में ज्यादा स्पेस, कंफर्ट और फीचर्स होंगे। इसे संभवतः 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल होंगे।

4. स्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक फॉक्सवैगन ग्रुप की पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी है और इसे भी इसी महीने हमारे बाजार में पेश किया जाएगा। इस कार को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है और यह दो पावरप्लांट विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें पहला 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन (115 पीएस पावर/175 न्यूटन मीटर टॉर्क) है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा, जबकि दूसरा विकल्प 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन (150 पीएस पावर/250 न्यूटन मीटर टॉर्क) है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG का विकल्प मिल सकता है।

Skoda Kushaq-11

5. नई जेनरेशन स्कोडा ऑक्टेविया

स्कोडा इसी महीने भारतीय बाजार में नई जेनरेशन ऑक्टेविया को भी पेश करेगी। इस सेडान का हमारे देश में उत्पादन शुरू हो चुका है, जिसे केवल एक इंजन विकल्प के साथ पेश किए जाने की संभावना है। यह इंजन 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट होगा, जो कि 190 पीएस कि पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है और यह केवल 7-स्पीड DSG के साथ उपलब्ध होगा।

Volkswagen-Taigun

6. फॉक्सवैगन तैगुन

फॉक्सवैगन इस साल की दूसरी छमाही में भारत में एक नई एसयूवी लॉन्च करेगी, जिसका नाम तैगुन होगा। यह आगामी मॉडल स्कोडा कुशाक की तरह MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसे भी कुशाक की तरह 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेगा। दोनों कारों का गियरबॉक्स विकल्प भी समान होगा।

7. फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट

फॉक्सवैगन आने वाले महीनों में हमारे बाजार में टिगुआन फेसलिफ्ट (5 सीटर) पेश करने की भी योजना बना रही है। 2021 फॉक्सवैगन टिगुआन को सीकेडी रूट के जरिए देश में लाया जाएगा और उम्मीद है कि इसकी कीमत लगभग 23 लाख रूपए  (एक्स-शोरूम) होगी। फेसलिफ़्टेड टिगुआन को 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 190 पीएस की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा, जिसे 7-स्पीड DSG के साथ जोड़ा जा सकता है।

2021-Volkswagen-Tiguan-unvieled-India-1

8. एमजी एस्टर

पिछले साल 2020 ऑटो एक्सपो में एमजी मोटर ने जेडएस एसयूवी के पेट्रोल-संचालित वर्जन को पेश किया था। यह कार अब तक देश मे केवल आल इलेक्ट्रिक वर्जन में बेची जाती है, लेकिन इसके ICE वर्जन को एस्टर के नाम से पेश किया जा सकता है, जो कि हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों के मुकाबले होगी।

MG ZS

एमजी एस्टर को 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जिसमें पहला यूनिट 120 पीएस की पावर और 150 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है, जबकि बाद वाला इंजन 163 पीएस की पावर और 230 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन कर सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में संभवतः 6-स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होगा।

9. टाटा एचबीएक्स

टाटा वर्तमान में एक नई माइक्रो-एसयूवी को लॉन्च करने पर काम कर रही है जो देश में कार निर्माता के एसयूवी पोर्टफोलियो का एंट्री लेवल का मॉडल बन जाएगा। कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था, जिसके उत्पादन एडिशन को हॉर्नबिल नाम दिया जा सकता है। यह माइक्रो एसयूवी टाटा की इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित होगी।

Tata hbx-11

इस माइक्रो एसयूवी को सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हरमन-सोर्स्ड प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसी सुविधाए मिलेंगी। कार को टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ में ड्यूटी कर रहा 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और वैकल्पिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स शामिल होगा।

10. ऑडी ई-ट्रॉन

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी के इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसे 95 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से जोड़ा जाएगा। इसके फ्रंट एक्सल पर 125 kW और रियर एक्सल पर 140 kW की मोटर होगी। यह पावरट्रेन 360 पीएस की पावर और 561 न्यूटन मीटर की टॉर्क (बूस्ट मोड में 408 पीएस और 664 न्यूटन मीटर) उत्पन करेगा। ऑडी ई-ट्रॉन एक बार चार्ज होने पर 440 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।