भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च होने जा रही 10 दमदार कारें

2020 Hyundai I203

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग अभी आर्थिक मंदी से उबर रहा है, इसलिए विभिन्न निर्माताओं को अपनी आगामी कारों से बहुत उम्मीदें हैं

देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के बावजूद भी आधे साल से ज्यादा पूरा हो गया है और अब फेस्टिव सीजव नजदीक है। इस दौरान कई निर्माताओं ने अपनी कारों को लॉन्च कर दिया है, लेकिन अभी भी कई ऐसी कारें हैं, जिन्हें भारत में लॉन्च किया जाना बाकी है। हम इस लेख में भारत में आने वाले महीनों में लॉन्च होने जा रही 10 बहुप्रतिक्षित कारों के बारे में बताने जा रहे हैः

1. किआ सोनट (Kia Sonet)

Kia sonet-12

किआ मोटर्स ने हाल ही में अपनी सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट से पर्दा हटाया है और यह कार जल्द ही बाजार में लॉन्च होने वाली है। सोनेट मूलरूप से हुंडई वेन्यू पर बेस्ड है और इसलिए इस कार को वेन्यू का डीजल और पेट्रोल पावरट्रेन प्राप्त होता है। हालांकि सोनेट अपने प्रीमियम इक्वीपमेंट के कारण वेन्यू से न केवल अलग है बल्कि यह सेगमेंट में पहली बार कई ऐसे फीचर्स के साथ आएगी, जो अन्य कारों में देखने को नहीं मिलते हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी साउंड मूड लाइट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और बहुत कुछ शामिल हैं।

2. नई मारुति सेलेरियो (New-gen Maruti Celerio)

New Gen Maruti Celerio

मारुति सुजुकी आखिरकार नई-जेनरेशन सेलेरियो को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह जेनरेशन मूल कार के 7 साल बाद आने वाला है और कंपनी ने इंटरनल यूज के लिए इसका कोडनेम YNC रखा है। नई-जेनरेशन सेलेरियो को इस साल के अंत में लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। इस मॉडल का पहले बीएस6 1.0-लीटर यूनिट के साथ पेश होने की उम्मीद है, जो कि नेचुरल एसेपिरेटड 3-सिलेंडर K10B पेट्रोल यूनिट है। अपग्रेड के साथ इस कार को कई नई सुविधाएं और नया लुक प्राप्त हो सकता है।

3. टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas)

Tata Gravitas2

टाटा मोटर्स अपने टाटा हैरियर एसयूवी पर बेस्ड तीन रो वाली एसयूवी लाने की योजना बना रही है। कंपनी ने टाटा ग्रेविटास के कॉन्सेप्ट वर्जन को इस साल के ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेश किया था। ग्रेविटास को को संभवतः इस साल नवम्बर में लॉन्च किया जा सकता है। यह एसयूवी पहले 6-सीटर और बाद में 7-सीटर एडिशन में लॉन्च हो सकती है। ग्रेविटास संभवतः हैरियर में कार्य कर रहे 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन (170 PS / 350 Nm) के साथ लॉन्च हो सकती है और ट्रांसमिशन विकल्प में 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT शामिल होंगे। लॉन्च होने के बाद ग्रेविटास का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लेस (MG Hector Plus) और महिन्द्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) से होगा।

4. नई जेनरेशन महिंद्रा थार (New-gen Mahindra Thar)

Mahindra Thar

नई महिन्द्रा थार भारत में सबसे ज्यादा बार टेस्ट की जानें वाली आगामी कार है और इसे कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। महिन्द्रा 15 अगस्त को इस ऑफर रोडर से पर्दा हटाने जा रही है। टेस्टिंग के दौरान आई तस्वीरों में इस कार के एक्सटेरियर से लेकर इंटीरिय़र तक के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है। फीचर्स के रूप में इसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, आरामदायक सीटें, एक हार्ड-टॉप, फ्रंट-फेसिंग रियर सीटें प्राप्त होगीं। एसयूवी के बॉक्सिंग डिजाइन को बरकरार रखा जाएगा और यह 2.2-लीटर ऑयल बर्नर के साथ 140 PS पावर का प्रोडक्शन कर सकती है। इसके अलावा एसयूवी के साथ 190 PS का अधिकतम पावर वाला 2.0-लीटर T-GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन पेश किया जा सकता है। यह ऑफरोडर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पहली बार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश होगी।

5. एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster)

MG Gloster 2

एमजी मोटर्स इंडिया ने इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में MG Gloster को शोकेस किया था और यह पूर्ण आकार की बॉडी-ऑन-फ्रेम एसयूवी है, जो चीन में बेची जा रही मैक्सस डी 90 एसयूवी पर बेस्ड है। भारत की सड़कों पर इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है और यह फेस्टिव सीजन में लॉन्च हो सकती है। चीन में मैक्सस डी90 एसयूवी 2.0-लीटर बि-टर्बो डीजल (215 पीएस / 480 एनएम) मिल और 2.0-लीटर पेट्रोल (224 पीएस / 360 एनएम) इंजन से लैस है। इस इंजन का इस्तेमाल इस एसयूवी में भी किया जा सकता है। भारत में ग्लॉस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टुरस जी4 जैसी कारों से होगा।

6. टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट (Toyota Fortuner Facelift)

Toyota Fortuner Facelift India

टोयोटा ने हाल ही में टोयोटा फॉर्च्यूनर के नए अवतार को थाईलैंड में पेश किया है और यह भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। इस एसयूवी को स्टैंडर्ड वर्जन और रेंज-टॉपिंग लिजेंडर के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। लिजेंडर वेरिएंट को नया फ्रंट-डिज़ाइन मिला था, जबकि स्टैंडर्ड एडिशन में आउटगोइंग मॉडल पर कुछ मामूली कॉस्मेटिक अपडेट किये गए थे। हम उम्मीद करते हैं कि इस साल के अंत तक फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया जायेगा। भारत में फॉर्च्य़ूनर के साथ बीएस6 नार्म्स वाले 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन को जारी रखने की संभावना है।

7. बीएमडब्ल्यू 2-सीरीज ग्रैन कूप (BMW 2-Series Gran Coupe)

bmw 2 series gran coupe

बीएमडब्ल्यू भारतीय बाजार के लिए एक नई एंट्री-लेवल की कार लॉन्च करने पर काम कर रही है। कंपनी ने 2 सीरीज़ ग्रैन कूप की शुरूआत 2019 LA ऑटो शो में की थी और यह जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। भारत में इस कार का मुकाबला आगामी मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोसिन और ऑडी A3 से होगा। बीएमडब्लू संभवतः 2 सीरीज़ को 2.0-लीटर डीजल के साथ-साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, जो क्रमशः 190 पीएस और 192 पीएस के पावर आउटपुट के साथ होगी। चार दरवाजों वाले कूप की शुरुआती कीमत लगभग 32 लाख रुपये होगी।

8. नई जेनरेशन हुंडई आई20 (New-gen i20)

नई जेनरेशन हुंडई आई20 को इस साल के मध्य तक लॉन्च किया जाना था, लेकिन देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। अब यह कार दीवाली के आस-पास लॉन्च हो सकती है। यह कार अपने पिछले मॉडल की तरह नया बेंचमार्क सेट करने के लिए तैयार है और अपने क्रांतिकारी डिजाइन के साथ खरीदारों को लुभाने के अलावा कई नए फीचर्स के साथ भी लैस होगी, जिसमें संभवतः एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्ट-कार तकनीक, आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-स्पीकर साउंड शामिल होगा।

9. स्कोडा विजन इन (Skoda Vision IN)

skoda vision IN SUV india 9 1235x720 1

स्कोडा ने इस साल के ऑटो एक्सपो 2020 में विजन इन एसयूवी के कॉन्सेप्ट से पर्दा हटाया था। इस कार का प्रोडक्शन एडिशन इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है। लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और निसान किक्स से होगा। विज़न इन के प्रोडक्शन-वर्जन को 1.0-लीटर एफएसआई इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। कार के प्रमुख हाईलाइट्स में स्कोडा का वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हो सकता है।

10. टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser)

Toyota Urban Cruiser

जिस तरह टोयोटा ने बलेनो पर बेस्ड ग्लैंजा को लॉन्च किया था। उसी तरह मारूति विटारा ब्रेजा पर बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूज़र को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। हालांकि डोनर से अलग करने के लिए इस एसयूवी में कई बदलाव किए जाएंगे, लेकिन इंटीरियर में ज्यादा अपडेट की उम्मीद नहीं है। अर्बन क्रूज़र ब्रेजा की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क देगा। ट्रांसमिशन में इसे 5-स्पीड MT के साथ-साथ ऑप्शनल 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर AT मिलेगा।