सितंबर 2020 में सबसे ज्यादा छूट के साथ 10 हैचबैक

Hyundai i10 Nline

यहाँ मारूति एस प्रेसो से लेकर हुंडई एलीट आई 20 जैसी 10 हैचबैक की खरीद पर सितंबर 2020 में दी जा रही छूट के बारे में बताया जा रहा है

भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण ऑटोमोबाइल उद्योग के साल की शुरुआत ठीक नहीं रही और कम बिक्री हुई है। हालांकि अब बाजार पटरी पर है और कार बाजार को ग्राहकों का अच्छा फीडबैक मिला है। इसलिए बिक्री में और सुधार लाने के लिए, भारत में लगभग सभी कार निर्माता अपने वाहनों पर आकर्षक डिस्कांउट दे रहे हैं।

हम सितम्बर 2020 में मिल रही उन टॉप 10 हैचबैक कारों की लिस्ट के बारे में बता रहे हैं, जिनपर सितंबर 2020 के दौरान सबसे अधिक डिस्कांउट दिया जा रहा है जिनमें एंट्री-लेवल मारुति ऑल्टो से लेकर प्रीमियम टोयोटा ग्लैंज़ा तक शामिल है।

1. हुंडई ग्रैंड i10 (Hyundai Grand i10)

हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Grand i10 NIOS) की खरीद पर 40,000, रुपये का नकद डिस्कांउट दिया जा रहा है, जिसके साथ 15,000 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपये तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

2. हुंडई एलीट i20 (Hyundai Elite i20)

Elite i20

हुंडई जल्द ही भारत में न्यू जनरेशन की i20 को लाने जा रही है, और इस तरह से पिछले मॉडल को कुछ आकर्षक डिस्काउंट के साथ पेश किया जा रहा है ताकि खरीददारों का ध्यान खींचा जा सके। ‘स्पोर्ट्ज़’ ट्रिम्स पर 35,000 रुपये का नकद डिस्कांउट है और 5,000 हजार रूपये का कॉर्पोरेट डिस्कांउट है। इसके अलावा ग्राहक 20,000 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं।

3. फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo)

फॉक्सवैगन, पोलो पर पर्याप्त डिस्कांउट दे रहा है, लेकिन अलग-अलग ट्रिम लेवल के लिए अलग डिस्कांउट है, और केवल मैनुअल वेरिएंट पर लागू है। बेस ‘ट्रेंडलाइन’ पर 28,500 रूपये का नकद डिस्कांउट मिल रहा है। मिड-लेवल कम्फर्टलाइन प्लस 23,000 हजार रुपये के डिस्कांउट के साथ उपलब्ध है। जबकि टॉप स्पेक हाईलाइन वैरिएंट पर 19,500 रूपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा फॉक्सवैगन अपने संभावित ग्राहकों को 20,000 हजार रूपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 5,000 हजार रूपये की कॉर्पोरेट छूट भी दे रहा है।

4. मारुति इग्निस (Maruti Ignis)

Maruti Ignis Facelift2

मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) इग्निस के सिग्मा ट्रिम पर 25,000 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है, जबकि डेल्टा और अल्फा ट्रिम्स पर 20,000 हजार रूपये का नकद डिस्कांउट ऑफर किया जा रहा है। टॉप स्पेक ज़ेटा ट्रिम्स पर 15,000 हजार रूपये का डिस्कांउट है। इग्निस के सभी ट्रिम लेवल पर 15,000 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस के साथ 5,000 हजार रूपये का कॉरपेरट डिस्कांउट उपलब्ध है।

5. मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio)

मारुति, सेलेरियो के अगली पीढ़ी के मॉडल पर काम कर रही है, जिसकी जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी वर्तमान मॉडल पर 25,000 हजार रुपये का नकद डिस्कांउट दे रही है। इसके अलावा ग्राहक 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ ही 5,000 हजार रूपये का कॉर्पोरेट डिस्कांउट भी ले सकते है।

6. डैटसन गो (Datsun Go)

डैटसन गो हैचबैक की खरीद पर 20,000 हजार रुपये की नकद छूट के साथ 7,000 हजार रूपये तक का कॉर्पोरेट डिस्कांउट भी दे रही है, जबकि 20,000 हजार रूपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ कुल मिलाकर करीब 47,000 हजार रूपये तक का लाभ दे रही है।

7. मारुति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso)

Suzuki Spresso_-2

मारुति की माइक्रो-एसयूवी हमारे बाजार में सबसे अनोखी दिखने वाली वाहनों में से एक है। इसमें बॉक्सी, एसयूवी डिजाइन है और अंदर बहुत जगह है। यह बेहद सस्ती होने के साथ-साथ वास्तव में भारत में काफी बिक भी रही है। बिक्री में और सुधार लाने के लिए, मारुति 20,000 हजार रुपये की नकद छूट की पेशकश कर रही है, जबकि 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्कांउट और 20,000 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

8. मारुति ऑल्टो (Maruti Alto)

मारुति ऑल्टो भारत में अब तक की सबसे अधिक बिकने वाला वाहन है। ये छोटी हैचबैक बेहद सस्ती है, और साथ ही शानदार फ्यूल बचत प्रदान करती है। ये दोनों बाते खरीदारों की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर हैं। इस कार की खरीद पर 18,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्कांउट मिल रहा है।

9. टाटा टियागो (Tata Tiago)

टियागो वर्तमान में टाटा की लाइनअप में सबसे सस्ती कार है और इस कार की खरीद पर 15,000 हजार रूपये तक की नकद छूट, 7,000 हजार रूपये तक का कॉरपोरट डिस्कांउट और 10,000 हजार रूपये के एक्सचेंज बोनस के साथ कुल मिलाकर 37,000 हजार रूपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

10. टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza)

toyota glanza

टोयोटा Glanza की खरीद पर 15,000 रुपये का कैश डिस्कांउट, 5,000 हजार रूपये का कॉर्पोरेट डिस्कांउट और 15,000 हजार रूपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। कंपनी 15,000 हजार रूपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।