नई कार खरीदने का सबसे अच्छा समय आ गया है क्योंकि कार कंपनियां साल के अंत में अपनी कारों पर 11.85 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही हैं
जैसे-जैसे साल 2023 का अंत निकट आ रहा है, वाहन निर्माता अपने स्टाक को ख़त्म करने के लिए अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही हैं। असाधारण ऑफ़र के बीच यहाँ 10 कारें हैं जो सबसे अधिक छूट का दावा करती हैं। आइए अब विभिन्न कारों पर उपलब्ध छूट के बारे में जानते हैं।
1. जीप ग्रैंड चेरोकी
दिसंबर 2023 में जीप की प्रमुख लक्जरी एसयूवी एक प्रभावशाली पैकेज को प्रस्तुत कर रही है, जिसके कारण इसकी खरीद पर कुल 11.85 लाख रुपए की छूट दी जा रही है। ग्रैंड चेरोकी पर उपलब्ध यह ऑफर उन लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है, जो प्रीमियम विकल्प को कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं।
2. फॉक्सवैगन टिगुआन
इस महीने दूसरा बड़ा डिस्काउंट फॉक्सवैगन टिगुआन पर उपलब्ध है, जिसकी खरीद पर कुल 4.20 लाख रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है। इसमें 75,000 रुपये की नकद छूट, 75,000 का एक्सचेंज बोनस और 1 लाख रुपये का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसके अलावा आपको 84,000 रुपये तक के विशेष लाभ के साथ 4 साल का सर्विस वैल्यू पैकेज भी मिलता है।
3. महिंद्रा XUV400
महिंद्रा एक्सयूवी400 को इस महीने 4.20 लाख रुपये तक की छूट के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस इसे एसयूवी सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाता है।
4. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को इस महीने 3 लाख रूपए के डिस्काउंट पर पेश किया जा रहा है, जो इस कार को खरीदने वालों के लिए एक परफेक्ट छूट है। ऑफ़र पर कोई अन्य लाभ नहीं है।
5. जीप मेरिडियन
जीप की मेरिडियन एसय़ूवी पर भी 2.45 लाख रुपए तक की छूट उपलब्ध है और यह कार जीप की प्रीमियम और परफार्मेंस के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को बढ़ाती है। इसमें 2 लाख रुपये की नकद छूट सभी वेरिएंट पर उपलब्ध है। साथ ही 15,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
6. मारुति जिम्नी
मारुति जिम्नी एक कॉम्पैक्ट लेकिन मजबूत एसयूवी है और दिसंबर 2023 में इस पर 2.16 लाख रुपए की छूट दी जा रही है। इसके अलावा डीलर लेवल पर भी छूट मिल सकती है।
7. फॉक्सवैगन ताइगुन
दिसंबर 2023 में इस एसयूवी पर 1.91 लाख रुपए तक की छूट उपलब्ध है और यह स्टाइलिश और उत्तम दर्जे आराम, प्रदर्शन और बचत का संयोजन है। इसे 1 लाख रुपए की नकद छूट, 40,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये के कॉर्पोरेट छूट के साथ-साथ 31,000 रुपये का अतिरिक्त विशेष लाभ के साथ ख़रीदा जा सकता है।
8. जीप कम्पास
इस महीने इस एसयूवी पर 1.75 लाख रुपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें 1.6 लाख रूपए की नकद छूट और 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। यह एक ऑफ-रोड-सक्षम एसयूवी है जो कि अपनी स्टाइल और मजबूती के लिए प्रसिद्ध है।
9. महिंद्रा XUV300
दिसंबर 2023 में इस कार की खरीद पर 1.72 लाख रुपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें 1.43 लाख रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इस एसयूवी को जल्द ही बड़ा अपडेट मिलने वाला है।
10. फॉक्सवैगन वर्टस
इस सेडान पर इस महीने 1.67 लाख रुपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें 1 लाख रुपये की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 17,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसके अलावा इस पर 30,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ भी दिया जा रहा है।