
भारतीय बाजार में इस साल के आने वाले महीनों कई नई कारें लॉन्च होने का इंतजार कर रही हैं
सितंबर 2023 के महीने में पहले ही अलग-अलग सेगमेंट और प्राइस ब्रैकेट में कई कारें लॉन्च हो चुकी हैं। जिनमें अपडेटेड हुंडई i20 और वेन्यू, वोल्वो C40 रिचार्ज, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन और बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज एम परफॉर्मेंस एडिशन जैसी गाड़ियां शामिल हैं। त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए आने वाले दिनों में और भी कई लॉन्च होने वाले हैं। आइए इस लेख में आने वाली 10 कारों के बारे में जान लेते हैं।
1. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट
फेसलिफ़्टेड नेक्सन और नेक्सन ईवी का डिजाइन कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। बाहरी बदलावों के अलावा, इन्हें एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, नया ऑल-डिजिटल कंसोल, 6 एयरबैग, कैपेसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आईसीई नेक्सन एक नई 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से लैस है, जबकि नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट 465 किमी की लंबी रेंज के साथ आती है।
2. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की बुकिंग इस महीने के मध्य तक शुरू हो जाएगी और इसकी कीमतों की घोषणा अक्टूबर में की जाएगी। C3 के समान सीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित, मध्यम आकार की ये एसयूवी पांच और सात सीटों वाले लेआउट में उपलब्ध होगी। यह 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगी, जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क उत्पन करेगा। इंजन को केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
3. टाटा हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट
फेसलिफ्टेड टाटा हैरियर और सफारी 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट के डिजाइन से प्रभावित हैं। इनके केबिन को कई नए अपडेट भी मिलेंगे और परिचित 2.0 लीटर डीजल इंजन को आगे बढ़ाया जाएगा। इन दोनों मॉडलों को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है।
4. महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को पोर्टफोलियो में स्कॉर्पियो क्लासिक के नीचे रखा जाएगा और भारत में इस महीने के अंत में लॉन्च होने पर इसे सात और नौ सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाएगा। इसमें 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन होगा, जो मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
5. टाटा पंच ईवी
अक्टूबर में टाटा भारत में पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी। इसे ज़िपट्रोन के साथ शामिल किया जाएगा और ये संशोधित अल्फा प्लेटफॉर्म पर आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। उम्मीद है कि इसकी रेंज 350 किमी के आसपास रहेगी और ये टियागो ईवी और टिगोर ईवी के ऊपर स्थित होगी।
6. टोयोटा अर्बन क्रूजर टेसर
आने वाले महीनों में टोयोटा मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लाएगी। संभवतः इसे अर्बन क्रूजर टेसर कहा जाएगा। इसमें इसके डोनर की तुलना में मामूली बदलाव किए जाएंगे। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 1.2 लीटर एनए पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा।
7. मर्सडीज बेंज EQE एसयूवी
मर्सडीज बेंज 15 सितंबर को ईक्यूई एसयूवी की कीमतों की घोषणा करेगी और यह ईक्यूएस सेडान और ईक्यूबी सेडान वाले लाइनअप में शामिल हो जाएगी। ईवीए (इलेक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर आधारित, इसे विश्व स्तर पर लगभग 600 किमी की डब्ल्यूएलटीपी-प्रमाणित रेंज के साथ आरडब्ल्यूडी और एडब्ल्यूडी कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाता है।
8. लेक्सस LM एमपीवी
लेक्सस एलएम और टोयोटा वेलफायर में काफी समानताएं हैं और यह टीएनजीए-के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें परिचित 2.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो लगभग 250 पीएस की पावर और 239 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह फीचर्स से भरपूर होगी और इसकी कुल लंबाई पांच मीटर से अधिक होगी।