मई 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी – क्रेटा, सोनेट, नेक्सन, सेल्टोस, ब्रेजा

Hyundai-Creta-7.jpg

मई 2021 में हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है और इसकी 7,527 यूनिट की बिक्री हुई

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने मई 2021 में क्रेटा एसयूवी की 7,527 यूनिट की बिक्री की है, जो कि केवल हुंडई की ही नहीं बल्कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। मई 2020 की इसी अवधि के दौरान क्रेटा की 3,212 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 134.3 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसके अलावा दिलचस्प बात यह भी रही कि मई 2021 में मारूति सुजुकी ने नहीं बल्कि हुंडई और किआ ने टॉप 10 की लिस्ट का नेतृत्व किया है। हालांकि देश हेल्थ क्राइसिस के दौरान से गुजर रहा है और यह आंकड़ा निश्चित नहीं है, क्योंकि आने वाले महीनों यह सूरत बदल सकती है, लेकिन इस सूची से यह बात तो स्पष्ट हो गई है कि मई 2021 में लोगों ने हैचबैक की बजाय एसयूवी सेगमेंट को प्राथमिकता दी है।

लिस्ट में किआ सोनेट 6,627 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर रही और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह कार भी कुछ ही समय में ब़ड़ी प्रमुखता से उभरी है, जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली नेक्सन भी हाल के दिनों में अपनी प्रभावशाली बिक्री दर्ज कर रही है। नेक्सन की मई 2021 में 6,439 यूनिट बेची गई, जो कि मई 2020 में 623 यूनिट ही थी, जो कि सालाना आधार पर 933.5 प्रतिशत की वृद्धि है।

kia-sonet_.jpg

टॉप 10 एसयूवी  मई 2021 मई 2020
1. हुंडई क्रेटा (134.3%) 7,527 3,212
2. किआ सोनेट 6,627   –
3. टाटा नेक्सॉन (933.5%) 6,439 623
4. हुंडई वेन्यू (289.7%) 4,840 1,242
5. किआ सेल्टोस (165.5%) 4,277 1,611
6. मारुति विटारा ब्रेज़ा (362.9%) 2,648 572
7. महिंद्रा थार  1,911 0
8. महिंद्रा स्कार्पियो (147.1%) 1,762 713
9. टाटा सफारी 1,536
10. टाटा हैरियर (744.7%) 1,360 161

हुंडई वेन्यू ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 289 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और मई 2021 में इसकी 4,840 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी महीनें में यह आंकड़ा 1,242 यूनिट का था। वहीं किआ सेल्टोस की बिक्री में 165.5 फीसदी की वृद्धि हुई और इसकी 4,277 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसकी 1,611 यूनिट की बिक्री हुई थी।

मारुति विटारा ब्रेज़ा ने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 362.9 फीसदी की वृद्धि देखी है, जिसकी पिछले साल के 572 यूनिट के मुकाबले इस साल 2,648 यूनिट बेची गई है, जबकि महिंद्रा थार की 1,911 यूनिट बेची गई है, आठवां स्थान महिंद्रा स्कॉर्पियो को 147.1 फीसदी की वृद्धि के साथ मिला और इसकी पिछले साल के 713 यूनिट के मुकाबले मई 2021 में 1,762 यूनिट बेची गई हैं।

2021 Tata Safari Adventure

इस बार टॉप 10 की लिस्ट में हाल ही में लॉन्च की गई टाटा सफारी भी अपना स्थान बनाने में कामयाब रही और 1,536 यूनिट के साथ टॉप 10 की लिस्ट में यह नौवें स्थान पर रही। लिस्ट में दसवां स्थान टाटा हैरियर को 744 फीसदी की वृद्धि के साथ मिला है, जिसकी पिछले साल के 161 यूनिट के मुकाबले इस साल 1360 यूनिट बिकी हैं।