अगस्त 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी – ब्रेज़ा, क्रेटा, नेक्सन, वेन्यू, अलकाज़ार

Hyundai-Creta-7.jpg

अगस्त 2021 में मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा 12,906 यूनिट की बिक्री के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है

अगस्त 2021 में एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में उलटफेर देखने को मिला है। अब तक पिछले एक साल से एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में पहले स्थान पर रहने वाली हुंडई क्रेटा को मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा ने पीछे कर दिया है। मारूति सुजुकी ने अगस्त 2021 में काम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की 12,906 यूनिट की बिक्री की है, जो कि भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर भी उभरी है।

विटारा ब्रेजा ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 87 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि पिछले साल की इसी अवधि में यानि अगस्त 2020 में यह आंकड़ा 6,903 यूनिट का था। हालांकि बिक्री के मामले में हुंडई क्रेटा ने भी अपना दबदबा बरकरार रखा है और अगस्त 2021 में इसकी 12,597 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 11,758 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 7 फीसदी की वृद्धि है।

पिछले दो महीनों से टाटा नेक्सन की बिक्री भी 10,000 यूनिट के पार हो रही है और टाटा ने इसकी 10,006 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 5,179 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 93 फीसदी की वृद्धि है। हालांकि किआ सेल्टोस ने अपनी बिक्री में 19 फीसदी की गिरावट देखी है, जो अगस्त 2021 में 8,619 यूनिट रही। इसके मुकाबले अगस्त 2020 में यह आंकड़ा 10,655 यूनिट का था।

टॉप 10 एसयूवी अगस्त 2021 अगस्त 2020
1. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा  (87%) 15,646 10,742
2. हुंडई क्रेटा (7%) 12,597 11,758
3. टाटा नेक्सन (93%) 10,006 5,179
4. किआ सेल्टोस (-19%) 8,619 10,655
5. हुंडई वेन्यू (1%) 8,377 8,267
6. किआ सोनेट 7,752
7. महिंद्रा एक्सयूवी 300 (96%) 5,861 2,990
8. महिंद्रा थार 3,493
9. हुंडई अलकाज़ार 3,468
10. एमजी हेक्टर (20%) 3,276 2,732

सूची में पांचवां स्थान हुंडई वेन्यू को 8,377 यूनिट की बिक्री के साथ मिला है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 8,267 यूनिट के मुकाबले 1 फीसदी की वृद्धि है। अगस्त 2021 में पिछले साल पेश की गई किआ सोनेट ने लिस्ट में छटवा स्थान बनाया है और इसकी 7,752 यूनिट की बिक्री हुई है।

वहीं महिंद्रा एक्सयूवी300 ने अगस्त 2021 में अपनी बिक्री में 96 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। महिंद्रा ने पिछले महीने एक्सयूवी300 की 5,861 यूनिट की बिक्री की है, जबकि अगस्त 2020 में यह आंकड़ा 2,990 यूनिट का था। महिंद्रा ने पिछले साल थार के दूसरे जेनरेशन को पेश किया था और यह एसयूवी भी देश में लोकप्रिय कार बनकर उभरी है। अगस्त 2021 में थार की 3,493 यूनिट की बिक्री हुई है।हुंडई ने अलकाज़ार के साथ अपने एसयूवी सेगमेंट में अपनी दावेदारी मजबूत की है और अगस्त 2021 में इसकी 3,468 यूनिट की बिक्री हुई है। हुंडई ने हाल ही में अलकाज़ार 7-सीटर प्लेटिनम (ऑप्शनल) वेरिएंट को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 19.64 लाख रूपए (एक्स शोरूम) है। वहीं अगस्त 2021 में एमजी हेक्टर की भी 3,276 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 2,732 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि है।