अप्रैल 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs – क्रेटा, ब्रेज़ा, सेल्टोस, वेन्यू

Creta vs seltos vs troc

हुंडई क्रेटा की अप्रैल 2021 में 12,463 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है

हुंडई मोटर ग्रुप (Hyundai Motor Group) की हुंडई (Hyundai) और किआ (Kia) कॉम्पैक्ट और मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में अपने उत्पादों के सौजन्य से एसयूवी बिक्री चार्ट पर हावी रहा है। हाल ही में हुंडई ने तमिलनाडु में अपने प्लांट से उत्पादित की गई एसयूवी के 1 मिलियन यूनिट के आंकड़े को पार किया है, जिसका सबसे ज्यादा श्रेय हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को जाता है।

अप्रैल 2021 में भी हुंडई क्रेटा का दबदबा बरकरार रहा और इसकी 12,463 यूनिट की बिक्री हुई है। इस आंकड़े के साथ क्रेटा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है। लिस्ट में शीर्ष पर रही कारों की तुलना उनके साथ पिछले साल की गई बिक्री से कोई मतलब नहीं है, क्योंकि पिछले साल हेल्थ क्राइसिस के कारण अप्रैल 2020 में किसी भी कंपनी की एक भी कार की बिक्री नहीं हुई थी।

क्रेटा के साथ इसके छोटे भाई हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) 11,245 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर रही। इस तरह क्रेटा और वेन्यू के साथ हुंडई ने पिछले महीने एसयूवी सेगमेंट में जबरदस्त हिस्सेदारी हासिल की है और दोनों ने कंपनी की बिक्री में काफी योगदान दिया है। तीसरे स्थान पर मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) रही और इसकी 11,220 यूनिट बेची गई है, जो कि अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी वेन्यू से केवल 25 यूनिट पीछे रही।

maruti-vitara-brezza-vs-hyundai-venue-1-

टॉप 10 SUVs अप्रैल 2021 अप्रैल 2020
1. हुंडई क्रेटा 12,463 0
2. हुंडई वेन्यू   11,245 0
3. मारुति विटारा ब्रेज़ा 11,220 0
4. किआ सेल्टोस 8,086 0
5. किआ सोनेट 7,724 0
6. टाटा नेक्सन 6,938 0
7. महिंद्रा XUV300 4,144 0
8. फोर्ड इकोस्पोर्ट 3,820 0
9. महिंद्रा स्कार्पियो 3,577 0
10. महिंद्रा थार 3,406 0

भारत में क्रेटा का मुख्य मुकाबला किआ सेल्टोस (Kia Seltos) से है और यह 8,080 यूनिट के साथ बिक्री लिस्ट में चौथे स्थान पर रही। यहाँ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट ने बहुत सारे खरीददारों का ध्यान आकर्षित किया है और बिक्री लिस्ट में इनका वर्चस्व देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। किआ सोनेट (Kia Sonet) अप्रैल 2021 में पांचवें स्थान पर रही और इसकी 7,724 यूनिट की बिक्री हुई है।

दोनों किआ एसयूवी के फ्रेश एडिशन को हाल ही में नई सुविधाओं के अलावा और ब्रांड के नए लोगो के साथ लॉन्च किया गया है। लिस्ट के दूसरे भाग में टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख एसयूवी टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की 6,938 यूनिट की बिक्री की है और 2020 की शुरुआत में फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च होने के बाद से इसकी बिक्री में काफी सुधार हुआ है।

Mahindra Xuv 300

अप्रैल 2021 में महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) की कुल मिलाकर 4,144 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि फोर्ड इंडिया ने फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) की 3,820 यूनिट की बिक्री की है। इसी तरह लंबे समय से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की पिछले महीने 3,577 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल के अंत में लॉन्च की गई महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की 3,406 यूनिट बेची गई हैं।