फरवरी 2021 की बिक्री में टॉप 10 Sub-4M SUV – Brezza, Venue, Sonet, Nexon

sub-4-m-suvs

पिछले महीने भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4-मीटर एसयूवी बनकर उभरी है, जबकि हुंडई वेन्यू ने दूसरा स्थान हासिल किया है

भारतीय बाजार में वर्तमान में सब-4-मीटर/क्रॉसओवर सेगमेंट में विभिन्न निर्माताओं से कुल 10 कारें उपलब्ध हैं और फरवरी 2021 में इस सेगमेंट में कुल मिलाकर 54,850 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है, जो कि पिछले साल यानि फरवरी 2020 में केवल 27,577 यूनिट थी। इस तरह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट ने सालाना आधार पर कुल मिलाकर 98.90 फीसदी की भारी भरकम वृद्धि दर्ज की है।

फरवरी 2021 में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) 11,585 यूनिट के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बनकर उभरी है और इसने टॉप सेलिंग मॉडल हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को दूसरे स्थान पर धकेल दिया। इसके विपरीत फरवरी 2020 में ब्रेजा की कुल 6,866 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 68.73 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है।

हुंडई वेन्यू ने पिछले महीने 11,224 यूनिट के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि फरवरी 2020 में इसकी 10,321 यूनिट बेचीं गई थी। इसका मतलब यह है कि वेन्यू की बिक्री में भी 8.75 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च की वेन्यू की बहन किआ सोनेट (Kia Sonet) की 7,997 यूनिट बेची गई हैं, जो कि तीसरे स्थान पर रही।

sonet vs venue

Sub-Compact Crossover/SUV Units Sold in February 2021 Units Sold in February 2020
1. Maruti Suzuki Vitara Brezza 11,585 6,866
2. Hyundai Venue 11,224 10,321
3. Kia Sonet 7,997
4. Tata Nexon 7,929 3,894
5. Renault Kiger 3,226
6. Mahindra XUV300 3,174 2,431
7. Ford EcoSport 3,171 3,713
8. Nissan Magnite 2,991
9. Toyota Urban Cruiser 2,549
10. Honda WR-V 1,004

लिस्ट में चौथा स्थान टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को 7,929 यूनिट के साथ प्राप्त हुआ, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा केवल 3,894 यूनिट का था। इस तरह इस कार की बिक्री में सालाना आधार पर दोगुने से भी ज्यादा कि वृद्धि दर्ज की गई है। हाल ही में लॉन्च हुई रेनो काइगर (Renault Kiger) को भी बाजार में अच्छी शुरूआती प्रतिक्रिया प्राप्त हुई हैं और इसकी 3,226 यूनिट बेचीं गई है।

वहीं महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) को 3,174 यूनिट के साथ छठां स्थानु प्राप्त हुआ, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 2,431 यूनिट का था। एक्सयूवी300 की बिक्री में सालाना आधार पर 30.56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) की बिक्री में 14.60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और इसकी 3,171 यूनिट कि बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 3,713 यूनिट का था।

Nissan Magnite

हाल ही में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) की 2,991 यूनिट कि बिक्री हुई है, जो कि निसान के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, जबकि टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) की 2,549 यूनिट बिकी। लिस्ट में सबसे आखिरी स्थान होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V) को मिला। होंडा इस कार की पिछले महीने केवल 1,004 यूनिट ही बेच सकी।