जून 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान – डिजायर, औरा, सिटी, वेर्ना, सियाज, रैपिड

Maruti Dzire-2
Current generation Dzire

जून 2021 में मारूति सुजुकी डिजायर 12,639 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही, जिसकी बिक्री में सालाना आधार पर 116 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के मुकाबले सेडान सेगमेंट की लोकप्रियता भले ही कम हुई है, लेकिन इसे चाहने वालों की संख्या देश में अभी भी कम नहीं है, जिसका नजारा इनके बिक्री के आकड़ों को देखकर स्पष्ट तौर पर लगाया जा सकता है। जून 2021 में मारूति सुजुकी डिजायर 12,639 यूनिट की बिक्री के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनकर उभरी है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि के 5,834 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार 116 फीसदी की वृद्धि है।

हुंडई इंडिया ने भी जून 2021 में औरा और एक्सेंट की जोड़ी ने मिलकर 3,126 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 1,016 यूनिट थी, जो कि सालाना आधार पर 207 फीसदी की वृद्धि है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सेंट को देश में केवल फ्लीट ऑपरेटरों को बेचा जाता है, जबकि औरा सेडान सभी के लिए उपलब्ध है।

होंडा सिटी भी देश की सबसे लोकप्रिय सेडान में से एक है और मिड साइज सेडान में इसका अपना दबदबा है। होंडा ने जून 2021 में सिटी सेडान की 2,571 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 585 यूनिट थी। इस तरह सिटी की बिक्री में सालाना आधार पर 339 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। होंडा देश में सिटी के पांचवें जेनरेशन के साथ-साथ चौथे जेनरेशन की भी बिक्री करती है।

Hyundai Aura-2

टॉप 10 सेडान जून 2021 की बिक्री जून 2020 की बिक्री
1. मारुति सुजुकी डिजायर (116.6%) 12,639 5,834
2. हुंडई एक्सेंट/औरा (207.6%) 3,126 1,016
3. होंडा सिटी (339.4%) 2,571 585
4. हुंडई वेर्ना (101%) 2,181 1,083
5. होंडा अमेज (969.7%) 1,487 139
6. टाटा टिगोर (94.5%) 1,076 553
7. मारुति सुजुकी सियाज (8.8%) 602 553
8. स्कोडा रैपिड (-21.3%) 454 577
9. फॉक्सवैगन वेंटो (-36.8%) 178 282
10. स्कोडा ओक्टेविआ (457%) 117 21

होंडा सिटी की प्रमुख प्रतिद्वंदी हुंडई वेर्ना की जून 2021 में 2,181 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 1,083 यूनिट थी। इस तरह वेर्ना ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 101 फीसदी की वृद्धि देखी है। इसी तरह अमेज ने 1,487 यूनिट के साथ अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 969 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि जून 2020 में अमेज की केवल 139 यूनिट की बिक्री हुई थी।

टाटा मोटर्स ने जून 2021 में अपनी इकलौती सेडान टिगोर की 1,076 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 553 यूनिट थी। इस तरह टिगोर ने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 94 फीसदी की वृद्धि देखी है, जबकि मारूति सुजुकी सियाज ने 602 यूनिट के साथ सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 8 फीसदी की वृद्धि देखी है, जबकि जून 2020 में इसकी केवल 553 यूनिट की बिक्री हुई थी।

Skoda-Octavia-2.jpgवहीं स्कोडा रैपिड ने जून 2021 में 454 यूनिट के साथ सालाना आधार पर 21 फीसदी की गिरावट देखी है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 577 यूनिट थी। फॉक्सवैगन वेंटो ने भी 178 यूनिट के साथ अपनी बिक्री में 36 फीसदी की गिरावट देखी है, जो कि जून 2020 में 282 यूनिट थी। हालांकि स्कोडा को ऑक्टेविआ के नए जेनरेशन को पेश करने का स्पष्ट फायदा मिला है और कंपनी ने 457 फीसदी की भारी वृद्धि के साथ इस सेडान की 117 यूनिट बेचीं है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 21 यूनिट थी।