मई 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर – एक्टिवा, एक्सेस, जुपिटर, एनटॉर्क, फैशिनो

Honda Activa 6G 20 years edition-2

मई 2021 में होंडा एक्टिवा 17,006 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जिसकी बिक्री में अप्रैल 2021 के 1,09,678 यूनिट के मुकाबले 84.49 फीसदी की गिरावट आई है

हेल्थ क्राइसिस के कारण ऑटोमोबाइल उद्योग भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और मई 2021 की बिक्री में काफी गिरावट आई है। टॉप 10 में शामिल रहे स्कूटर की अप्रैल में जहाँ 2,63,480 यूनिट की बिक्री हुई थी, वहीं मई 2021 में यह घटकर 47,345 यूनिट ही रही, जो कि कुल मिलाकर 82 फीसदी की गिरावट है। हालांकि होंडा एक्टिवा ने एक बार फिर से स्कूटर सेगमेंट का नेतृत्व किया है, लेकिन उसके बिक्री के आकड़े भी काफी हैरान करने वाले हैं।

मई 2021 में होंडा ने एक्टिवा स्कूटर की केवल 17,006 यूनिट बेची हैं, जो कि अप्रैल 2021 के 1,09,678 यूनिट के मुकाबले 84.49 फीसदी की गिरावट है। इसी तरह सुजुकी एक्सेस की मई 2021 में 9,706 यूनिट बेची गई है, जो कि अप्रैल में बेची गई 53,285 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 81.78 फीसदी की गिरावट है।

टीवीएस जुपिटर मई महीने में 6,153 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रहा, जो कि अप्रैल में बेची गई 15,570 यूनिट की तुलना में मासिक आधार पर 60.48 फीसदी की गिरावट है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि जुपिटर ही टॉप 10 में शामिल ऐसा स्कूटर रहा है, जिसकी बिक्री में मासिक आधार पर सबसे कम गिरावट दर्ज कि गई है।

TVS Jupiter-2

टॉप 10 स्कूटर मई 2021 की बिक्री अप्रैल 2021 की बिक्री
1. होंडा एक्टिवा (-84.4%) 17,006 1,09,678
2. सुजुकी एक्सेस (-81.7%) 9,706 53,285
3. टीवीएस जुपिटर (-60.4%) 6,153 15,570
4. टीवीएस एनटॉर्क (-78.2%) 4,337 19,959
5. सुजुकी बर्गमन (-66.3%) 2,745 8,154
6. हीरो प्लेजर (-87.9%) 2,208 18,298
7. होंडा डियो (-90.1%) 1,697 17,269
8. टीवीएस पेपप्लस (-80.2%) 1,609 8,143
9. यामाहा रे-जेडआर (-85.8%) 1,060 7,512
10. यामाहा फैशिनो (-85.3%) 824 5,612

वहीं टीवीएस एनटॉर्क की मई 2021 में कुल मिलाकर 4,337 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि अप्रैल 2021 में बेची गई 19,959 यूनिट की तुलना में मासिक आधार पर 78.27 फीसदी कि गिरावट है। वहीं सुजुकी बर्गमैन 2,745 यूनिट की बिक्री के साथ पाँचवे स्थान पर रहा, जबकि अप्रैल 2021 में इसकी 8,154 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह मासिक आधार पर इसकी बिक्री में 66.34 फीसदी की कमी आई है।

वहीं सुजुकी बर्गमैन की मई 2021 में 2,745 यूनिट बेची गई हैं, जो कि अप्रैल 2021 में बेची गई 8,154 यूनिट के मुकाबले 66.34 फीसदी की गिरावट है। इसी तरह हीरो प्लेजर की बिक्री में भी 87 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है, जिसकी मई 2021 में केवल 2,208 यूनिट कि बिक्री हुई, जबकि अप्रैल 2021 में यह आंकड़ा 18,298 यूनिट का था।

Yamaha Ray-ZR

होंडा डियो की मई 2021 में 1,697 यूनिट बेची गई, जो कि अप्रैल के 17,269 यूनिट के मुकाबले 90.17 फीसदी की गिरावट है। वहीं टीवीएस पेप प्लस को 1,609 यूनिट के साथ आठवां स्थान मिला और इसकी बिक्री में 80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि अप्रैल 2021 में यह आंकड़ा 8,143 यूनिट का था। यामाहा रे-जेडआर की बिक्री में भी मासिक आधार पर 85.89 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है और इसकी 7,512 यूनिट के मुकाबले केवल 1,060 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि यामाहा फैशिनो की केवल 824 यूनिट बिकी, जो कि अप्रैल के 5,612 यूनिट के मुकाबले 85.32 फीसदी की गिरावट है।