मार्च 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर – Activa, Jupiter, Access, Dio

Honda Activa

होंडा एक्टिवा की मार्च 2021 में 1,99,208 यूनिट की बिक्री हुई जबकि मार्च 2020 में इसकी 1,14,757 यूनिट की बिक्री हुई थी इस तरह सालाना आधार पर यह 73.5 प्रतिशत की वृद्धि है

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) देश में मार्च 2021 में सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर रहा, जिसकी मार्च 2021 में 1,99,208 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि मार्च 2020 में इसकी 1,14,757 यूनिट की बिक्री हुई थी, सालाना आधार पर यह 73.5 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) दूसरे स्थान पर रहा, लेकिन सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) और इसकी बिक्री में बहुत बड़ा अंतर नहीं रहा। मार्च 2021 में जुपिटर की 57,206 यूनिट की बिक्री हुई।

इसके मुकाबले जुपिटर की मार्च 2020 में 21,001 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 172.4 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी तरह सुजुकी एक्सेस 125 की पिछले महीने 48,672 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि 2020 में इसी अवधि में इसकी 26,847 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 83 फीसदी की वृद्धि है।

होंडा डियो (Honda Dio) युवाओं के बीच एक लोकप्रिय स्कूटर रहा है और यह 22,677 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रहा, जबकि मार्च 2020 में इसकी 29,528 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि 23 प्रतिशत की गिरावट है। होंडा डियो और यामाहा RayZR को छोड़कर शीर्ष दस बिक्री तालिका में अन्य सभी स्कूटरों ने पिछले महीने सकारात्मक बिक्री दर्ज की है।

Honda Dio

Top 10 Most Sold Scooters (YoY) March 2021 Sales ΩMarch 2020 Sales
1. Honda Activa (73.5%) 1,99,208 1,14,757
2. TVS Jupiter (172.4%) 57,206 21,001
3. Suzuki Access (83.8%) 48,672 26,476
4. Honda Dio (-23%) 22,677 29,528
5. Hero Pleasure (105%) 28,516 13,898
6. TVS Ntorq (192%) 26,851 9,192
7. Hero Destini (47%) 14,044 9,523
8. Yamaha RayZR (-31%) 8,272 11,972
9. Hero Maestro (126%) 8,005 3,538
10. TVS Pep+ (1388%) 7,914 532

पाचवें स्थान पर रहने वाले हीरो प्लेज़र (Hero Pleasure) की 105 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 28,516 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल 13,898 यूनिट थी। इसी तरह टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq) की बिक्री में सालाना आधार पर 192 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और मार्च 2021 में इसकी 26,851 यूनिट की बिक्री हुई, इसके मुकाबले मार्च 2020 में यह आंकड़ा केवल 9,192 यूनिट का था।

हीरो डेस्टिनी (Hero Destini) 47 फीसदी की वृद्धि के साथ सातवें स्थान पर रहा, जिसकी मार्च 2021 में 14,044 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 9,523 यूनिट थी। जबकि यामाहा RayZR (Yamaha RayZR) की बिक्री में 31 फीसदी की गिरावट देखी गई और इसकी केवल 8,272 यूनिट बेची गई। इसके मुकाबले मार्च 2020 में यह आंकड़ा 11,972 यूनिट का था।

Hero Destini

हीरो मैस्ट्रो (Hero Maestro) ने अपनी बिक्री में 126 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जिसकी 8,005 यूनिट बेची गई है, जबकि इसके मुकाबले पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,538 यूनिट का था। लिस्ट में सबसे आखिरी पायदान टीवीएस पेप प्लस (TVS Pep+) को 1388 फीसदी की भारी वृद्धि के साथ मिला, जिसकी 7,914 यूनिट बेची गई है। इसके मुकाबले पिछले साल मार्च 2020 में यह आंकड़ा केवल 532 यूनिट का था।