जून 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर – एक्टिवा, जुपिटर, एक्सेस, डियो, बर्गमैन

suzuki burgman

जून 2021 में होंडा एक्टिवा की 94,274 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल के 1,21,668 यूनिट के मुकाबले 22 फीसदी की गिरावट है

जून 2021 में कार सेगमेंट की बिक्री शानदार रही है और मोटरसाइकिल सेगमेंट ने भी अच्छी रिकवरी दर्ज की है, लेकिन बात स्क्टूर सेगमेंट की बिक्री को लेकर करें तो इसमें सालाना आधार पर करीब 6.6 फीसदी की गिरावट देखी गई है। विभिन्न कंपनियों ने जून 2021 में टॉप 10 शामिल रहे स्कूटरों की 2,30,113 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 2,46,377 यूनिट थी।

हालांकि जून 2021 में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बनकर उभरा है, लेकिन इसी बिक्री 1 लाख यूनिट से कम रही। होंडा ने इस स्कूटर की जून 2021 में 94,274 यूनिट बेचीं है, जो कि जून 2020 में 1,21,668 यूनिट थी, जो कि सालाना आधार पर 22 फीसदी की गिरावट है। इसी तरह टीवीएस जुपिटर ने भी 31,848 यूनिट के साथ अपनी बिक्री में सालना आधार पर 15.82 फीसदी की गिरावट देखी है, क्योंकि जून 2020 में यह आंकड़ा 37,861 यूनिट का था।

हालांकि सुजुकी एक्सेस ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 102 फीसदी की वृद्धि देखी है और कंपनी ने जून 2021 में कुल मिलाकर 31,399 यूनिट बेची है। इसकी तुलना में जून 2020 में इसकी 15,540 यूनिट की बिक्री हुई थी। होंडा डियो 18,683 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रहा और इसने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 47 फीसदी की वृद्धि देखी है, क्योंकि जून 2020 में इसकी 12,883 यूनिट की बिक्री हुई थी।

activa vs jupiter

मॉडल  जून 2021 जून 2020
1. होंडा एक्टिवा (-22%) 94,274 1,21,668
2. टीवीएस जुपिटर (-15.82%) 31,848 37,861
3. सुजुकी एक्सेस (102%) 31,399 15,540
4. होंडा डियो (47%) 18,683 12,883
5. हीरो प्लेजर प्लस (19%) 17,937 15,012
6. टीवीएस एनटॉर्क (-17%) 15,544 18,680
7. सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट (129%) 7,935 3,463
8. हीरो डेस्टिनी 125 (-56%) 5,491 12,475
9. टीवीएस स्कूटी पेप प्लस (-59%%) 3,368 8,291
10. होंडा ग्रेजिया (562%) 3,334 504

वहीं हीरो प्लेजर 17,937 यूनिट के साथ पांचवे स्थान पर रही, जबकि एक साल पहले जून 2020 में इसकी 15,012 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 19 फीसदी की वृद्धि है। वहीं टीवीएस एनटॉर्क को 15,544 यूनिट के साथ छटवा स्थान मिला, जबकि जून 2020 में बेची गई 18,680 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 17 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

लिस्ट में अगला स्थान सुजुकी बर्गमैन को 7,935 यूनिट के साथ मिला है, जबकि पहले साल इसी महीने में इसकी 3,463 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 129 फीसदी की वृद्धि है। हीरो डेस्टिनी 125 ने भी सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 56 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, क्योंकि जून 2021 में इसकी केवल 5,491 यूनिट बेची गई है, जबकि जून 2020 में यह आंकड़ा 12,475 यूनिट का था।

Honda Grazia BS6पेप प्लस की बिक्री में भी सालाना आधार पर 59 फीसदी की गिरावट आई है और जून 2021 में केवल 3,368 यूनिट बेची गई है, जबकि जून 2020 में यह आंकड़ा 8,291 यूनिट का था। सूची में आखिरी पायदान पर रहने वाली ग्रेजिया की 3,334 यूनिट बेची गई है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में इसकी 504 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 562 फीसदी की वृद्धि है।