जून 2021 की बिक्री में टॉप 10 मोटरसाइकिलें – स्पलेंडर, सीबी शाइन, पल्सर, अपाचे

pulsar-125-3.jpg

हीरो स्प्लेंडर की जून 2021 में 2,64,009 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल के 1,81,190 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 45.71 प्रतिशत की वृद्धि है

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए जून 2021 एक अच्छा महीना साबित हुआ है और हेल्थ क्राइसिस के बीच दोपहिया वाहन उद्योग पटरी पर लौटता नजर आया है। हालांकि स्कूटर की बिक्री में काफी गिरावट देखी गई है, वहीं मोटरसाइकिल की बिक्री में सालाना आधार पर सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है।

हम भारत में टॉप 10 में शामिल रहे मोटरसाइकिल की बिक्री की बात करें तो यहाँ कुल मिलाकर 6,79,302 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल के इसी महीने यानि जून 2020 में 5,45,143 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 24.61 प्रतिशत की व़द्धि है। वहीं जून 2021 में हीरो स्पलेंडर 2,64,009 यूनिट के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनकर उभरी है।

हीरो स्पलेंडर ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 45.71 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,81,190 यूनिट का था। जून 2021 में दूसरा स्थान हीरो एचएफ डीलक्स को मिला और इसकी 14.87 फीसदी की गिरावट के साथ 1,10,724 यूनिट बेचीं गई, जो कि जून 2020 में 1,30,065 यूनिट थी।

टॉप 10 मोटरसाइकिल जून 2021 जून 2020
1. हीरो स्प्लेंडर (45.71%) 2,64,009 1,81,190
2. हीरो एचएफ डीलक्स (-14.87%) 1,10,724 1,30,065
3. बजाज पल्सर (-2.07%) 79,150 80,822
4. होंडा सीबी शाइन (78.26%) 71,869 40,316
5. बजाज प्लेटिना (22.78%) 43,313 35,277
6. टीवीएस अपाचे (112.64%) 30,233 14,218
7. बजाज सीटी (16.90%) 26,608 22,762
8. हीरो ग्लैमर (58.55%) 18,759 45,254
9. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (-23.5%) 17,377 22,699
10. होंडा यूनिकॉर्न (46.6%) 17,260 11,817

Hero Splendor Plus-2

लिस्ट में बजाज पल्सर को 79,150 यूनिट के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है, क्योंकि कंपनी ने पिछले साल की इसी अवधि में पल्सर की 80,822 यूनिट बेची थी, जो कि सालाना आधार पर 2.07 फीसदी की गिरावट है, जबकि होंडा सीबी शाइन की बिक्री 71,869 यूनिट रही, जो कि पिछले साल की इसी अवधि के 40,316 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 78.26 फीसदी की वृद्धि है।

बजाज प्लेटिना की जून 2021 में 43,313 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 35,277 यूनिट के मुकाबले 22.78 फीसदी की वृद्धि है, जबकि टीवीएस अपाचे ने 30,233 यूनिट की बिक्री के साथ सालाना आधार पर 112.64 फीसदी की छलांग लगाई है, क्योंकि जून 2020 में यह आंकड़ा केवल 14,218 यूनिट का था।

Honda Unicorn-4बजाज सीटी की जून 2021 में 26,608 यूनिट बेचीं गई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 22,762 यूनिट थी। इस तरह सीटी 100 ने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 16.90 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जबकि हीरो ग्लैमर की 18,759 यूनिट बेची गई है, जो कि जून 2020 में बेची गई 45,254 यूनिट के मुकाबले 58.55 फीसदी की गिरावट है।

वहीं जून 2021 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की 17,377 य़ूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 22,699 यूनिट के मुकाबले 23.45 फीसदी की गिरावट है। सूची में सबसे आखिरी स्थान होंडा यूनिकॉर्न को 17,260 य़ूनिट के साथ मिला है, जबकि जून 2020 में यह आंकड़ा 11,817 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 46.06 प्रतिशत की वृद्धि है।