फरवरी 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक – Swift, Alto, i20, Altroz, Celerio

2020 hyundai i20-2

फरवरी 2021 में मारूति सुजुकी ने स्विफ्ट की 20,264 यूनिट की बिक्री की है, जो कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक रही

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने फरवरी 2021 के महीने में भी हैचबैक की बिक्री में अपना वर्चस्व कायम रखा है और कंपनी ने मारूति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) की कुल मिलाकर 20,264 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि साल 2020 की इसी समयावधि में 18,696 यूनिट थी। इस तरह इस कॉम्पैक्ट हैचबैक की बिक्री में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

इसके बाद अगला स्थान मारूति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) को 20,070 यूनिट के साथ मिला, जो कि पिछले साल 16,585 यूनिट थी। इस तरह मारूति सुजुकी की इस कार की बिक्री में सालाना आधार पर 21 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। भारत में इस कार का मुकाबला हुंडई आई20 (Hyundai i20), टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz), फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) और होंडा जैज (Honda Jazz) से है।

फरवरी 2021 में मारूति वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) 18,728 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही, जबकि 2020 में इसी अवधि में यह आंकड़ा 18,235 यूनिट का था, जिसमें सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है, जबकि मारूति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) की फरवरी में 16,919 यूनिट बेची गई। हालांकि इसकी सालाना बिक्री में 6 फीसदी की गिरावट आई, क्योंकि पिछले साल फरवरी 2020 में यह आंकड़ा 17,921 यूनिट का था।

2021 Maruti Swift-5

Top 10 Most Sold Hatchbacks (YoY) February 2021 Sales February 2020 Sales
1. Maruti Suzuki Swift (8%) 20,264 18,696
2. Maruti Suzuki Baleno (21%) 20,070 16,585
3. Maruti Suzuki WagonR (3%) 18,728 18,235
4. Maruti Suzuki Alto (-6%) 16,919 17,921
5. Hyundai Grand i10 Nios (-1.3%) 10,270 10,407
6. Hyundai i20 (2.6%) 9,001 8,766
7. Maruti Suzuki S-Presso (-26%) 7,040 9,578
8. Tata Altroz (143.4%) 6,832 2,806
9. Tata Tiago (73%) 6,787 3,921
10. Maruti Suzuki Celerio (2%) 6,214 6,10

इस तरह मारूति सुजुकी ने फरवरी 2021 की टॉप 10 सेलिंग हैचबैक में चार शीर्ष स्थान अपनी चार कारों के साथ हासिल किया, जबकि हुंडई आई10 ग्रैंड निओस (Hyundai Grand i10 Nios) ने 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ पाँचवा स्थान हासिल किया, जो कि इस साल 10,270 यूनिट रही और फरवरी 2020 में इसकी 10,407 यूनिट की बिक्री हुई थी।

लिस्ट में छठवां स्थान हुंडई आई20 (Hyundai i20) को 2.6 फीसदी की वृद्धि के साथ प्राप्त हुआ, जो कि 9,001 यूनिट रही। इसके मुकाबले पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 8,766 यूनिट का था। इसके बाद मारूति एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) की 26 फीसदी गिरावट के साथ 7,040 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल 9,578 यूनिट थी।

Tata Altroz Turbo

वहीं टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) की बिक्री में 143.4 फीसदी की भारी वृद्धि देखी गई। टाटा मोटर्स ने फरवरी में इस प्रीमियम हैचबैक की 6,832 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल केवल 2,806 यूनिट थी। इसके बाज टाटा टियागो की 73 फीसदी की वृद्धि के साथ 6,787 यूनिट बेची गई, जो पिछले साल केवल 3,921 यूनिट थी।

लिस्ट में सबसे आखिरी स्थान मारुति सुजुकी सेलेरियो को 2 फीसदी की वृद्धि के साथ प्राप्त हुआ। कंपनी ने फरवरी में इस कार की 6,214 यूनिट की बिक्री की, जबकि फरवरी 2021 में यह आंकड़ा 6104 यूनिट का था। इस तरह फरवरी 2021 में टॉप 10 हैचबैक की बिक्री में 6 कारें मारूति सुजुकी की, 2 कारें टाटा की और 2 कारें हुंडई की शामिल रहीं।