फरवरी 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली डीजल कारें – Creta से लेकर Thar तक

Hyundai-Creta-modified-22-inch-wheels-6

फरवरी 2021 के महीने में डीजल कार की बिक्री में हुंडई क्रेटा सबसे ऊपर रही और इसके डीजल मॉडल की बिक्री 7,558 यूनिट रही

भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 उत्सर्जन मानकों के कारण कई कार निर्माता कंपनियों ने अपने डीजल से चलने वाली गाड़ियों को बंद कर दिया था, जिसके कारण डीजल कारों की लोकप्रियता पहले के मुकाबले कम हो गई और इनका उपयोग कई कारणों से केवल सेगमेंट तक सीमित रहा, क्योंकि इन्हें बीएस6 में अपडेट करना महंगा था और खरीददारों के लिए भी इनकी कीमतों में वृद्धि संभावित थी।

हालांकि कुछ कार निर्माताओं ने बिना मूल्य की परवाह किए डीजल कारों पर अपना विश्वास बनाए रखा और इसका लाभ इन्हें इनके प्रीमियम सेगमेंट में मिला। फरवरी 2021 में हुई कारों की बिक्री की बात करें तो हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली अपने क्रेटा की 12,428 यूनिट की बिक्री की, जिनमें से 7,558 यूनिट डीजल-स्पेक ट्रिम्स के लिए थीं।

आंकड़े बताते हैं कि पिछले महीने क्रेटा पेट्रोल वेरिएंट की केवल 4,870 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को डीजल वाहनों की बिक्री में पिछले महीने घरेलू बाजार में दूसरा स्थान मिला। फरवरी में इनोवा की कुल 6,018  युनिट बेची गई, जिसमें 5,886 यूनिट डीडल वेरिएंट के लिए और 132 यूनिट पेट्रोल वेरिएंट के लिए रही।

Toyota Innova Crysta

Top 10 Diesel Cars  Feb 2021 Diesel Sales Feb 2021 Petrol Sales Total
1. Hyundai Creta 7,558 4,870 12,428
2. Toyota Innova 5,886 132 6,018
3. Mahindra Bolero 4,843 0 4,843
4. Mahindra Scorpio 3,532 0 3,532
5. Kia Sonet 3,397 4,600 7,997
6. Kia Seltos 3,150 5,155 8,305
7. Mahindra Thar 2,228 614 2,842
8. Toyota Fortuner 2,030 23 2,053
9. Tata Harrier 2,030 0 2,030
10. Ford EcoSport 1,948 1,223 3,171

इसके बाद तीसरा स्थान महिंद्रा बोलेरो को 4,843 यूनिट के साथ मिला, जो कि केवल डीजल वेरिएंट के साथ आती है, जबकि महिंद्रा स्कॉर्पियो भी केवल डीजल वेरिएंट के साथ आती है, जिसकी 3,532 यूनिट बेची गई है। किआ सोनेट की फरवरी 2021 में कुल मिलाकर 7,997 यूनिट बेची गई, जिसमें 3,397 यूनिट डीजल वैरिएंट की थी, जबकि 4,600 यूनिट पेट्रोल वैरिएंट की थी।

किआ सोनेट को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है, जबकि अगला स्थान किआ सेल्टोस को 3,150 यूनिट के साथ मिला। हालांकि इस कार के पेट्रोल एडिशन की बिक्री 5,155 यूनिट रही, जबकि कुल बिक्री 8,305 यूनिट थी। लिस्ट में अगला स्थान महिंद्रा थार को 2,228 यूनिट के साथ मिला, जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट की केवल 614 यूनिट बेची गई।

2020 Mahindra Thar-5फरवरी 2021 में थार की कुल 2,842 यूनिट बेची गई थी, जबकि अगला नंबर टोयोटा फॉर्च्यूनर को 2,030 यूनिट के साथ मिला और पेट्रोल इंजन के साथ इसकी केवल 23 यूनिट बिकी, जबकि कुल बिक्री 2,053 यूनिट थी। टाटा हैरियर की 2,030 यूनिट बेची गई, जबकि फोर्ड इकोस्पोर्ट की 1,930 यूनिट बेची गई, जो कि पेट्रोल के लिए 1,223 यूनिट और कुल आंकड़ा 3,171 यूनिट का था।