मई 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें – क्रेटा, स्विफ्ट, नेक्सन, बलेनो, बोलेरो

2020 Hyundai Creta

मई 2021 में हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाला कार रही और इसकी 7,527 यूनिट की बिक्री हुई

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की मई 2021 की बिक्री में क्रेटा न केवल सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा बल्कि यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर भी उभरी है। कंपनी ने मई 2021 में हुंडई क्रेटा की कुल मिलाकर 7,527 यूनिट की बिक्री की है, जो कि 2020 की इसी अवधि के दौरान 3,212 यूनिट थी। इस तरह क्रेटा की बिक्री में सालाना आधार पर 134.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

आश्चर्यजनक बात यह है कि हुंडई क्रेटा पिछले साल मई 2020 में भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, जबकि एसयूवी सेगमेंट में भी यह पिछले एक साल से लगातार टॉप सेलिंग म़ॉडल बनी हुई है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 7,005 यूनिट के साथ दूसरा स्थान मिला, जिसकी पिछले साल 2020 के इसी महीने के दौरान 597 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह स्विफ्ट ने भी अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 1073.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी है।

किआ सोनेट ने मई 2021 में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का नेतृत्व किया है और 6,627 यूनिट के साथ देश की तीसरी सबसे अधिक बिकने वाला वाहन रहा, जबकि टाटा नेक्सन भी बहुत पीछे नहीं रही और इसकी 6,439 यूनिट बेची गई है। नेक्सन की मई 2020 में 623 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 933.5 प्रतिशत की वृद्धि है।

टॉप 10 मॉडल मई 2021  मई 2020
1. हुंडई क्रेटा (134.3%) 7,527 3,212
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (1073.4%) 7,005 597
3. किआ सोनेट 6,627   –
4. टाटा नेक्सॉन (933.5%) 6,439 623
5. मारुति सुजुकी डिजायर (162.7%) 5,819 2,215
6. हुंडई वेन्यू (289.7%) 4,840 1,242
7. मारुति सुजुकी बलेनो (202.6%) 4,803 1,587
8. किआ सेल्टोस (165.5%) 4,277 1,611
9. हुंडई ग्रैंड i10 निओस (429.8%) 3,804 718
10. महिंद्रा बोलेरो (105.1%) 3,517 1,715

Tata Nexon with new alloys

मारुति सुजुकी डिजायर 5,819 यूनिट के साथ पांचवें स्थान पर रही, जबकि 2020 में इसी अवधि के दौरान इसकी 2,215 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 162.7 प्रतिशत की वृद्धि है। लिस्ट में हुंडई वेन्यू की मई 2021 में 4,840 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि 2020 में इसी महीने के दौरान 1,242 यूनिट थी। इस तरह यह सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 289.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मारुति सुजुकी बलेनो की मई 2020 के 1,587 यूनिट के मुकाबले मई 2021 में 4,803 यूनिट बेची गई, जो कि लिस्ट में सातवें स्थान पर रही। बलेनो की बिक्री में सालाना आधार पर 202.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि किआ सेल्टोस पिछले महीने 4,277 यूनिट के साथ आठवें स्थान पर रही, जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान इसकी 1,611 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो 165.5 प्रतिशत की वृद्धि है।

Hyundai Grandi10 Nios

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पिछले महीने 3,804 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 718 यूनिट का था। इस तरह सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 429.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह महिंद्रा बोलेरो 3,517 यूनिट के साथ दसवें स्थान पर रही, जबकि 2020 की इसी अवधि के दौरान इसकी 1,715 यूनिट बिकी थी, जो कि सलाना आधार पर 105.1 प्रतिशत की वृद्धि है।