जून 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें – वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेज़ा, क्रेटा

Maruti Suzuki Swift

जून 2021 में मारुति सुजुकी वैगनआर 19,447 यूनिट के साथ बिक्री चार्ट में पहले स्थान पर रही, जबकि जून 2020 के 6,972 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 179 प्रतिशत की वृद्धि हुई है

जून 2021 का महीना बिक्री के लिहाज से ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए काफी उत्साहजनक रहा। भारत में जून 2021 में कुल मिलाकर 2,55,674 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 119 फीसदी की वृद्धि है। इसके मुकाबले पिछले साल के इसी महीने यानि जून 2020 में 1,16,928 यूनिट की बिक्री हुई थी।

ऑटोमोबाइल उद्योग ने अपनी बिक्री में मासिक आधार पर 148 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि मई 2021 में यह आंकड़ा केवल 1,03,170 यूनिट का था। हम जून 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बात करें तो मारूति सुजुकी वैगन आर हैचबैक 19,447 यूनिट के साथ देश की सबसे बिकने वाली कार रही।

वहीं पिछले साल इसी अवधि के दौरान वैगनआर की 6,972 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह वैगन आर ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 179 फीसदी वृद्धि देखी है। लिस्ट में दूसरा स्थान मारूति सुजुकी स्विफ्ट को 17,727 यूनिट के साथ मिला, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा केवल 4,013 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 341.7 फीसदी की वृद्धि है।

Maruti wagonR

टॉप 10 कारें जून 2021 जून 2020
1. मारुति वैगनआर (179%) 19,447 6,972
2. मारुति स्विफ्ट (341.7%) 17,727 4,013
3. मारुति बलेनो (242%) 14,701 4,300
4. मारुति विटारा ब्रेज़ा (182.5%) 12,833 4,542
5. मारुति डिजायर  (116.6%) 12,639 5,834
6. मारुति ऑल्टो (71.5%) 12,513 7,298
7. हुंडई क्रेटा (37.9%) 9,941 7,207
8. मारुति एर्टिगा (200%) 9,920 3,306
9. मारुति ईको (142.4%) 9,218 3,803
10. हुंडई ग्रैंड i10 निओस (144.6%) 8,787 3,593

मारूति सुजुकी बलेनो को 14,701 यूनिट के साथ तीसरा स्थान मिला है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में इसकी केवल 4,300 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह बलेनो ने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 242 फीसदी की भारी वृद्धि देखी है। इसी तरह मारूति विटारा ब्रेजा की 12,833 यूनिट बेची गई हैं, जो कि 182.5 फीसदी की वृद्धि है, क्योंकि पिछले साल जून में ब्रेजा की 4,542 यूनिट की बिक्री हुई थी।

वहीं मारूति सुजुकी डिजायर को 12,639 यूनिट के साथ पाँचवा स्थान मिला, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 5,834 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 116.6 फीसदी की वृद्धि है। मारूति सुजुकी ऑल्टो ने भी सालाना आधार पर 71.5 फीसदी की वृद्धि देखी है, जिसकी जून 2021 में 12,513 यूनिट बिकी हैं। इसके मुकाबले जून 2020 में ऑल्टो की 7,298 यूनिट बिकी थी।

2020 hyundai creta

हुंडई क्रेटा जून 2021 में 9,941 यूनिट के साथ सातवां स्थान बनाने में कामयाब रही और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 37.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके मुकाबले क्रेटा की जून 2020 में 7,207 यूनिट बेचीं गई थी। मारूति सुजुकी एर्टिगा की बिक्री में 200 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जिसकी जून 2020 के 3,306 यूनिट के मुकाबले 9,920 यूनिट बेची गई हैं।

लिस्ट में नौवां स्थान मारूति सुजुकी ईको को 9,218 यूनिट के साथ मिला और इसकी बिक्री में 142.4 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसके मुकाबले जून 2020 में इसकी 3,803 यूनिट बेची गई थी। लिस्ट में दसवां स्थान हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को 8,787 यूनिट के साथ मिला है, जिसने सालाना आधार पर 144.6 फीसदी की वृद्धि देखी है, जबकि जून 2020 में यह आंकड़ा केवल 3,593 यूनिट का था।