जुलाई 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें – वैगनआर, स्विफ्ट, क्रेटा, ब्रेज़ा, डिजायर

Hyundai Creta_-9

जुलाई 2021 में मारूति वैगनआर 22,836 यूनिट के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जो कि जुलाई 2020 में बेचीं गई 13,515 यूनिट के मुकाबले 69 फीसदी की वृद्धि है

जुलाई 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की टॉप 10 लिस्ट में मारूति सुजुकी का दबदबा रहा और इसकी 8 कारें शामिल रही वहीं एक-एक कार हुंडई और टाटा की रही। भारत में मारूति सुजुकी की वैगनआर जुलाई 2021 में 22,836 यूनिट के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, जो कि पिछले साल यानि जुलाई 2020 में बेचीं गई 13,515 यूनिट के मुकाबले 69 फीसदी की वृद्धि है।

टॉप 10 की लिस्ट में मारूति सुजुकी स्विफ्ट को 18,434 यूनिट के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जो कि जुलाई 2020 में बेचीं गई 10,173 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 81.2 फीसदी की वृद्धि है। इसी तरह तीसरे स्थान पर मारूति सुजुकी बलेनो रही, जिसकी जुलाई 2021 में 14,729 यूनिट बेचीं गई है, जो कि जुलाई 2020 में बेचीं गई 11,575 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 27.2 फीसदी की वृद्धि है।

लिस्ट में चौथे स्थान पर मारूति सुजुकी एर्टिगा रही, जिसकी 13,434 यूनिट की बिक्री हुई है। इसके मुकाबले एर्टिगा की जुलाई 2020 में 8,504 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 58 फीसदी की वृद्धि है। वहीं हुंडई क्रेटा की 13,000 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल बेचीं गई 11,549 यूनिट के मुकाबले 12.5 फीसदी की वृद्धि है।maruti swift-2

जुलाई 2021 की बिक्री में टॉप 10 कारें जुलाई 2021 जुलाई 2020
1. मारुति वैगनआर (69%) 22,836 13,515
2. मारुति स्विफ्ट (81.2%) 18,434 10,173
3. मारुति बलेनो (27.2%) 14,729 11,575
4. मारुति एर्टिगा (58%) 13,434 8,504
5. हुंडई क्रेटा (12.5%) 13,000 11,549
6. मारुति ऑल्टो (-5.7%) 12,867 13,654
7. मारुति विटारा ब्रेज़ा (62.3%) 12,676 7,807
8. मारुति डिजायर (15.7%) 10,470 9,046
9. टाटा नेक्सन (137.7%) 10,287 4,327
10. मारुति ईको (18.3%) 10,057 8,501

हालांकि मारूति सुजुकी ऑल्टो की बिक्री मे गिरावट देखी गई है। कंपनी ने इस साल जुलाई में ऑल्टो की 12,867 यूनिट बेची है, वहीं पिछले साल यह आंकड़ा 13,654 यूनिट का था। इस तरह ऑल्टो की बिक्री में सालाना आधार पर 5.7 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि मारूति विटारा ब्रेजा ने 12,676 यूनिट की बिक्री के साथ अपनी बिक्री में 62.3 फीसदी की वृद्धि देखी है, जबकि जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 7,807 यूनिट का था।

लिस्ट में आठवें स्थान पर मारूति सुजुकी डिजायर रही जिसकी 10,470 यूनिट की बिक्री हुई है। इसके मुकाबले जुलाई 2020 में डियाजर की 9,046 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 15.7 फीसदी की वृद्धि है। लिस्ट में टाटा नेक्सन 10,287 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 4,327 यूनिट थी। इस तरह नेक्सन ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 137.7 फीसदी की वृद्धि देखी है।Tata-nexon-Dark-edition.jpgयहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि टाटा नेक्सन लॉन्च के बाद से पहली बार 10,000 यूनिट के आकड़े को पार करने में कामयाब रही है। लिस्ट में मारूति सुजुकी ईको को 10,057 यूनिट के साथ दसवां स्थान मिला है, जिसकी बिक्री में सालाना आधार पर 18.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं पिछले साल इसी अवधि में इसकी 8,501 यूनिट की बिक्री हुई थी।