भारत में 2020 में लॉन्च हुई 10 नई कारें – Magnite, Sonet, Carnival, Altroz

Kia Sonet compact suv

यहाँ भारत में साल 2020 में लॉन्च हुई 10 कारों के बारे में बताया जा रहा है, इन कारों में प्रीमियम हैचबैक से लेकर एमपीवी और प्रीमियम एसयूवी तक शामिल है

साल 2020 का दौर भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए संकट का दौर रहा है और हेल्थ क्राइसिस ने भारी तबाही मचाई है। ऑटोमोबाइल उद्योग में अप्रैल 2020 का महीना तो ऐसा भी महीना रहा, जब न तो कोई वाहन लॉन्च हुआ और न ही इस महीने एक भी कार की बिक्री हुई। मई जून का महीना भी कमोबेश निराशाजनक रहा, लेकिन अगर इन महीनों को छोड़ दें, तो बाकी के महीनों में ऑटोमोबाइल उद्योग में न केवल रिकवरी दर्ज हुई है, बल्कि उद्योग अब अपने पटरी पर आ गया है।

दरअसल साल 2020 की शुरूआत ऑटो उद्योग के लिए सही रही और लोगों ने फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान भविष्य के वाहनों की भी झलक देखी, लेकिन मार्च में देश में हेल्थ क्राइसिस के कारण लगे लाकडाउन के कारण न केवल उद्योग प्रभावित हुआ बल्कि शिड्यूल की गई कारों की लॉन्च में भी देरी हुई है। हालांकि अब जबकि यह साल बीतने वाला है और उद्योग रिकवरी पर है, इसलिए इस साल लॉन्च हो चुकी कारों के बारे में आपको बताना जरूरी है। हम इस लेख में आपको साल 2020 में लॉन्च हो चुकी उन 10 कारों के के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने न केवल कार उद्योग की सुरत बदल दी है, बल्कि ये कारें भारत में सफल कार बनकर उभरी हैः

1. निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)

भारत में निसान इंडिया (Nissan India) ने 2 दिसम्बर 2020 को अपनी बहुप्रतिक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरु है, जो कि टॉप वेरिएंट में 9.35 लाख तक जाती है। यह कार अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिले हैं। मैग्नाइट को एक्साइट, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (ओ) के 5 वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

Nissan Magnite

पावर देने के लिए इस कार को 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक नया 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट मिला है, जिसमें 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड यूनिट 72ps की पावर और 96nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बोचार्ड्ड यूनिट 100ps की पावर और 160 Nm (MT)/ 152 Nm (CVT)  का टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दोनों पावरट्रेन के साथ स्टैंडर्ड है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन को वैकल्पिक सीवीटी ऑटो भी मिलता है।

2. किआ सोनेट (Kia Sonet)

किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने भारत में 18 सितंबर 2020 को भारत में अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट (Kia Sonet) को लॉन्च किया था और यह इस वक्त सोनेट अपनी सेगमेंट की बिक्री में ब्रेजा को पीछे करके टॉप पर चल रही है। इस कार की कीमत महज 6.71 लाख रूपए से शुरू होती है जो कि टॉप वेरिएंट में 12.89 लाख रूपए तक जाती है।

Kia sonet-12

सोनेट को भारत में टेक लाइन और जीटी लाइन में पेश किया गया है, जिसे खरीददार HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, और GTX+ के साथ कुल मिलाकर 6 ट्रिम में खरीदा जा सकता है। नई किआ सोनेट को भारत में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल के तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया जा रहा है, जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क देता है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है।

3. टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser)

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) को 23 सितम्बर 2020 लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 8.40 लाख रूपए से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट के लिए 11.30 लाख रूपए तक जाती है। ग्राहकों के लिए यह एसयूवी मिड, हाई और प्रीमियम के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और तीनों वेरिएंट के साथ अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Toyota Urban Cruiser-4

नई अर्बन क्रूजर को पावर देने के लिए 1.5 लीटर SHVS पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 105 PS की पावर और 138 NM का टार्क जेनेरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह कार मूलरूप से मारूति विटारा ब्रेजा का रिबैज वर्जन है, जिसे सुजुकी और टोयोटा की साझेदारी में विकसित किया गया है।

4. एमजी ग्लास्टर (MG Gloster)

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्‍लोस्‍टर (MG Gloster) को फेस्टिव सीजन के ठीक पहले 8 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया था। इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 28.98 लाख रूपए से शुरू होकर 35.38 लाख रूपए तक जाती है। एमजी ग्‍लोस्‍टर मूलरूप से चीन में काफी लोकप्रिय मैक्सस D90 (Maxus D90) पर आधारित है और इसे भारत में पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेश किया गया था।

Mg gloster suv

ग्‍लोस्‍टर भारत की ऐसी पहली एसयूवी है, जि‍समें लेवल-1 ऑटोनमस ड्राइविंग टेक्‍नोलॉजी को दिया गया है और इसे ग्राहक पांच वेरीएंट्स में खरीद सकते हैं। ग्‍लास्‍टर में 2.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज़्ड डीज़ल इंजन लगाया गया है, जो दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। निचली ट्रिम्स एक सिंगल टर्बोचार्जर को स्पोर्ट करती है, और 163 एचपी की पावर और 376 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। उच्च ट्रिम्स में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड सेटअप है, जो 4000 rpm पर 215 bhp की पावर और 1500rpm से 2400rpm पर 480 Nm का टॉर्क उत्पन करता है, जो कि आठ-स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है।

5. एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus)

एमजी मोटर्स इंडिया (MG Motors India) ने भारत में अपनी 6-सीटर एसयूवी एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) को 13 जुलाई 2020 को लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 13.48 लाख रूपए से शुरू होकर 18.54 लाख रूपए तक जाती है। ग्राहकों के लिए यह नई 6-सीटर एसयूवी सुपर, स्मार्ट और शार्प तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। हेक्टर प्लस मूलरूप से भारत में कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी एमजी हेक्टर (MG Hector) पर बेस्ड है।

MG Hector Plus5

पावर देने के लिए हेक्टर प्लस में रेग्यूलर मॉडल के पॉवरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल/हाइब्रिड और 2.0-लीटर डीजल इंजन है जो इसे 5-सीटर हेक्टर से मिला है और 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। रेग्यूलर 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर को DCT मिला है। ये दोनों यूनिट 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क डेवलप करती हैं। इसके अलावा टर्बो ऑयल-बर्नर 170 पीएस/350 एनएम का आउटपुट देती है, ज कि 6-स्पीड मैनुअल के साथ जुड़ा है।

6. किआ कार्निवाल (Kia Carnival)

किआ मोटर्स (Kia Motors) ने ऑटो एक्सपो 2020 में 5 फरवरी को अपनी लक्जरी एमपीवी किआ कार्निवल (Kia Carnival) को लॉन्च किया था, जो कि अब लक्जरी सेगमेंट की सबसे बेहतर एमपीवी बन चुकी है। इस कार की कीमत 24.95 लाख रूपए से शुरू है। कॉर्निवाल खरीददारों के लिए तीन वेरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टिज और लिमोजिन में उपलब्ध है।

Kia Carnival

इंडियन स्पेक किआ कार्निवल 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश की गई हैं और ट्रांसमिशन 8-स्पीड ऑटोमैटिक से जुड़ा है, यह इंजन 200 PS की मैक्सिमम पावर और 440 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार्निवल के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया गया है। यूं तो भारत की सड़कों पर इस एमपीवी का कोई प्रत्यक्ष कंपटीटर नहीं है, लेकिन इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा वेलफायर और  मर्सिडीज़ बेंज वी-क्लास के ऑप्शन के तौर पर खरीदा जा सकता है।

7. टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में अपनी प्रीमियम हैचैबक टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) को 22 जनवरी 2020 को लॉन्च किया था। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रूपए से लेकर 9.29 लाख रूपए तक है। खरीददारों के लिए यह XE, XM, XT, XZ और XZ (O) के साथ पांच ट्रिम में उपलब्ध है और यह सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार प्राप्त करने वाली भारत की सबसे तीन सबसे सुरक्षित कारों में एक है।

Tata Altroz

पावर देने के लिए Tata Altroz ​​पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें 1.2 लीटर बीएस6 पेट्रोल और 1.5 लीटर बीएस6 डीजल है, जो क्रमशः 1199cc और 1497 cc के इंजन के साथ है। पेट्रोल इंजन 6000rpm पर 86 PS (63kW) की पावर और 3300 rpm पर 113 Nm का टॉर्क उत्पन करता है जबकि डीजल इंजन 4000rpm पर 90ps की पावर और 1250-3000 rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है।

8. फॉक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-Roc)

फॉक्सवैगन ने इस साल मार्च में अपनी मिड साइज एसयूवी T-Roc को भारत में लॉन्च किय़ा था और सितंबर तक इस कार की सभी यूनिट्स को बेच दिया गया था। कंपनी ने इस कार के सीमित यूनिट्स को भारत में CBU रूट के माध्यम से देश में आयात किया था और T-Roc की कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी।

Volkswagen T-ROC

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो T-Roc को केवल एकमात्र 1.5-लीटर TSI इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 150 PS की अधिकतम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क उत्पन करता है। इस इंजन को 7-स्पीड DSG के लिए स्टैंडर्ड के रूप में जोड़ा गया है। इसके अलावा स्कोडा ने भी कारोक को भी लॉन्च किय़ा था, जिसकी शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

9. टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV)

टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरूआत में अपनी प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन पर बेस्ड टाटा नेक्सन ईवी को लॉन्च किया था। इस कार नेक्सन फेसलिफ्ट के साथ-साथ टाटा की अन्य अपडेट कारों के साथ पेश किया गया था। फीचर्स के रूप में इस नई कार को इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड-कार टेक मिले हैं, जबकि इसका ओवरआल डिजाइन अपने डोनर मॉडल से मिलता है।

Tata Nexon EV

नई नेक्सन ईवी कंपनी की पहली आल इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है, जिसकी हाल ही में 2,200 यूनिट की बिक्री कर ली गई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को तीन ट्रिम्स – एक्सएम, एक्सजेड + और एक्सजेड + लक्स के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 13.99 लाख रुपये, 15.25 लाख रुपये और 16.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। पावर देने के लिए कार को IP67 रेटेड 30.2 kWh लीथियम-आयन बैटरी मिली है, जिसमें 312 किमी का दावा किया गया है।

10. एमजी जेड ईवी (MG ZS EV)

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में 23 जनवरी 2020 को लॉन्च किया था, जिसकी शुरूआती कीमत 20,88,000 रूपए तय की गई है। फिलहाल ये एसयूवी देश के 5 शहरों- दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद उपलब्ध है। इस कार को एक्साइट और एक्सक्लूसिव के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है।

MG ZS EV

एमजी जेडएस ईवी एक IP67 रेटेड 44.5 kWh बैटरी के साथ पैक की गई है। यह बैटरी पैक SAIC-CATL द्वारा डेवलप की गयी है, जो कि 142.7 PS की पावर और 353 NM का टॉर्क जेनरेट करती है। एमजी जेडएस ईवी 340 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ आती है।