सितंबर 2020 में Tata Motors की बिक्री के आंकड़े – Tiago, Nexon, Altroz, Tigor, Harrier

Tata Cars1

सितंबर 2020 में टाटा ने 21,200 यूनिट्स की बिक्री की और किआ और महिंद्रा से आगे देश में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार निर्माता बनी है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सितंबर 2020 में कुल 21,200 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इसी दौरान 8,777 यूनिट थी। इस तरह टाटा ने सालाना बिक्री के आधार पर कुल मिलाकर 141.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने लगातार दो महीने से सालाना बिक्री में सुधार किया है और सितंबर 2019 में 3.9 प्रतिशत के मुकाबले इस वक्त बाजार में 7.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी हो गई है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा टियागो ने टाटा की बिक्री का नेतृत्व किया और पिछले साल के 3,068 यूनिट के मुकाबले इस साल सितम्बर 2020 में 6,090 यूनिट की बिक्री की। इसी के साथ टाटा नेक्सन ने भी 6,007 यूनिट के साथ शानदार प्रदर्शन किया। इसके पहले सितंबर 2019 में नेक्सन की केवल 2,842 यूनिट की बिक्री हुई थी।

टियागो और नेक्सन की तरह ही टिगोर ने भी अच्छी बिक्री दर्ज की और पिछले साल के 737 यूनिट के मुकाबले इस साल सितम्बर 2020 में 1,376 यूनिट्स की बिक्री हुई है। बता दें कि इस साल की शुरूआत में टियागो, टिगोर और नेक्सन को फेसलिफ्ट वर्जन मिला था और इन्हें टाटा की नई इंपैक्ट डिज़ाइन 2.0 के साथ अपडेट किया गया था।

Model September 2020 September 2019
Tata Tiago 6,090 3,068
Tata Nexon 6,007 2,842
Tata Altroz 5,952
Tata Tigor 1,406 737
Tata Harrier 1,755 941

tata Tiago

टाटा हैरियर को भी साल की शुरूआत में फेसलिफ्ट वर्जन प्राप्त हुआ, जिसका फायदा टाटा को इसकी बिक्री में मिला। इस साल सितम्बर 2020 में टाटा हैरियर की 1,755 यूनिट बिकी, जो कि पिछले साल सितम्बर 2019 में केवल 941 यूनिट थी।

कंपनी ने साल की शुरूआत में प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज को लॉन्च किया था और यह कार भी बिक्री में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अल्ट्रोज की सितम्बर 2020 में कुल मिलाकर 5,952 यूनिट बेची गई। अल्ट्रोज़ ने भारत में मुख्य रूप से मारुति सुज़ुकी बलेनो, हुंडई एलीट i20, टोयोटा ग्लैज़ा, फॉक्सवैगन पोलो और होंडा जैज़ के मुकाबले रही। यह हैचबैक बी 2 सेगमेंट में तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही।

Tata Nexon

पावर देने के लिए अल्ट्रोज को 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन यूनिट मिला है, जबकि कुछ ही दिनों में इस कार पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड एडिशन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कार के रेंज टॉप के साथख एक डीसीटी ट्रांसमिशन भी पेश किया जा सकता है। इसके अलावा टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में नई टाटा ग्रेविटास और एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी को भी लॉन्च करने जा रही है।