विस्तार से जानिए आगामी Renault Kiger कॉम्पैक्ट SUV की 7 प्रमुख बातें

Renault Kiger

नई रेनो काइगर हाल ही में भारत में लॉन्च की गई निसान मैग्नाइट के साथ अपने प्लेटफॉर्म, पॉवरट्रेन सहित कई इक्वीपमेंट साझा करेगी

रेनो इंडिया (Renault India) के भारतीय लाइन-अप में केवल तीन उत्पाद हैं, जिसमें रेनो क्विड (Renault Kwid), रेनो ट्राइबर (Renault Triber) और रेनो डस्टर (Renault Duster) शामिल है। हालांकि इन तीनों कारों में से कोई भी अपने प्रत्यक्ष कॉम्पिटेटर के मुकाबले सफल नहीं हुई है। हालाँकि रेनो भारत में एक नई कार पर काम कर रही है, जिस सेगमेंट में अब तक कंपनी शामिल नहीं है।

दरअसल वह कार कोई और नहीं बल्कि काइगर सब 4-मीटर एसयूवी है। कंपनी को उम्मीद है कि काइगर (कोडनाम HBC) देश में इसकी किस्मत बदल सकती है, क्योंकि भारत में लॉन्च होने के बाद यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती कार भी हो सकती है। हम यहाँ लॉन्च होने से पहले काइगर के 7 महत्वपूर्ण बातों के बारे मे बताने जा रहे हैं:

1. प्लेटफार्म और डाइमेंशन (Platform & Dimensions)

Renault-KIGER

नई रेनो काइगर हाल ही में भारत में लॉन्च हुई नई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) के साथ प्लेटफ़ॉर्म साझा करेगी। कहा जा रहा है कि यह रेनो-निसान के मॉड्यूलर CMF-A + प्लेटफॉर्म पर विकसित की जाएगी। इसी प्लेटफार्म पर रेनो ट्राइबर को भी विकसित किया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो काइगर का आकार मैग्नाइट के समान होगा। कहा जा रहा है कि, मैग्नाइट की लंबाई 3,994 मिमी, चौड़ाई 1,758 मिमी, 1,572 मिमी ऊँची और इसका व्हीलबेस 2,500 मिमी का होगा। कार में 205 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस है। काइगर का व्हीलबेस संभवतः समान होगा, जबकि कुछ मामूली बदलाव अन्य आयामों में देखे जा सकते हैं। ।

2. डिजाइन (Design)

निसान मैग्नाइट की तुलना में काइगर में अलग डिजाइन होगा, जो कि ट्राइबर और डस्टर जैसी अन्य रेनो कारों के अनुरूप होगा। रेनो ने पिछले महीने काइगर को एक कॉन्सेप्ट फॉर्म में प्रदर्शित किया था, और पुष्टि की है कि प्रोडक्शन मॉडल लगभग 80 प्रतिशत शो कार के समान होगा। कहा जा रहा है कि काइगर में एक स्प्लिट-हेडलैंप डिज़ाइन और साथ ही रेनॉल्ट की सिग्नेचर ग्रिल की सुविधा है। फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, साथ ही साथ बॉडी क्लैडिंग से एसयूवी को लैस करने की उम्मीद है। रियर में काइगर को रूफ माउंटेड स्पॉइलर, साथ ही LED टेल लैम्प मिलेंगे।

Renault Kiger

3. पावरट्रेन (Powertrain)

काइगर के लिए पावरट्रेन मैग्नाइट से लिया जा रहा है। मैग्नाइट को वर्तमान में दो अलग-अलग 1.0-लीटर पेट्रोल पावरट्रेन के साथ पेश किया जाता है, जिसमें एक नेचुरल एस्पिरेटेड यूनिट है, जो कि 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि टर्बो पेट्रोल यूनिट 100 पीएस पावर की पावर और 160 एनएम का (सीवीटी के साथ 152 एनएम) का टॉर्क उत्पन्न करता है। मैग्नाइट की तरह काइगर के दोनों इंजनों के साथ स्टंडैर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, जबकि टर्बो पेट्रोल यूनिट वैकल्पिक CVT ऑटो के साथ उपलब्ध होगी।

4. फीचर्स (Features)

मैग्नाइट के साथ काइगर कई इक्वीपमेंट भी शेयर करेगी, जिसमें संभवतः एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, वॉयस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, पुश-बटन स्टार्ट जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल विंग मिरर और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी शामिल होगा।

Renault-KIGER-Showcar-3

5. सेफ्टी (Safety)

सेफ्टी में काइगर को डुअल फ्रंट एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिल सकते हैं। इसके अलावा ऑफर पर फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ-साथ हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम भी होगा।

6. लॉन्च और कीमत (Launch & Price)

निसान मैग्नाइट की तरह काइगर की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी कीमत होगी। उम्मीद है कि कंपनी इसकी कीमत आक्रामक तरीके से तय करेगी। उम्मीद है कि लॉन्च होने के बाद यह कार भारत में सबसे सस्ती सब-4-मीटर SUV बन जाएगी। कार को मार्च 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। निसान मैग्नाइट इस वक्त देश में इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, 1 जनवरी, 2021 से बेस प्राइस बढ़कर 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाएगा। इसी तरह काइगर की कीमत भी 5 से 9 लाख रुपये के बीच होगी।

Renault-KIGER-Showcar-2

7. कॉम्पिटेटर (Rivals)

भारत में सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट सबसे व्यस्त स्पेस है और यह काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इस सेगमेंट में 8 कारें उपलब्ध हैं, जिसमें निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite), मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), टोयोटा अर्बन क्रूज़र (Toyota Urban Cruiser), किआ सोनेट (Kia Sonet), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) के साथ-साथ महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) का नाम शामिल है।