मॉडिफाइड 2021 टोयोटा Fortuner ब्लैक और व्हाइट एक्सटीरियर के साथ दिखती है शानदार

2021-Toyota-Fortuner-modified-4

इस मॉडिफाइड टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को देखें, जिसमें ब्लैक-आउट ट्रिम्स, व्हील्स, रूफ और पिलर्स हैं

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motors) ने इस साल की शुरूआत में भारत में अपनी प्रमुख एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner Facelift) के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल को अपडेटेड स्टाइलिंग, ज्यादा शक्तिशाली डीजल इंजन और एक नए टॉप-स्पेक वेरिएंट टोयोटा फॉर्च्यूनर लिजेंडर (Toyota Fortuner Legender) को भी पेश किया था।

हाल ही में 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर का एक मॉडिफाई वर्जन सामने आया है, जिसे कोयंबटूर बेस्ड कस्टम कार वर्कशॉप KitUp Automotive द्वारा बनाया गया है, जो कि काफी सुन्दर दिखती है। मॉडिफाई फॉर्च्यूनर के डिजाइन की बात करें तो नोज पर टोयोटा लोगो को छोड़कर सभी एक्सटेरियर क्रोम बिट्स को पियानो ब्लैक बिट्स द्वारा बदल दिया गया है। एसयूवी के पिलर और रूफ को भी ब्लैक-आउट किया गया है, जो बॉडी के बाकी हिस्सों पर चमकदार सफेद पेंट के साथ काफी अच्छी दिखती है।

साइड में हमें रेड-पेंट ब्रेक कॉलिपर्स के साथ ब्लैक-आउट अलॉय व्हील दिखाई देते हैं, जबकि दरवाजे के हैंडल, साइड स्टेप्स और रूफ रेल्स को भी ब्लैक कलर से पेंट किया गया है। इसी तरह रियर में टेललाइट्स के बीच एक ब्लैक टोयोटा का लोगो दिखाई देता है, साथ ही टेललाइट्स के बीच एक ब्लैक स्ट्रिप चलती है।

2021-Toyota-Fortuner-modified-3

टेललाइट्स के रूप में डार्क मिरर की सुविधा दी गई है, जबकि बंपर (सामने और पीछे दोनों) के नीचे सिल्वर स्किड प्लेट को भी अब ब्लैक कलर के साथ पेंट किया गया है। इस विशेष रूप से मॉडिफाई टोयोटा फॉर्च्यूनर में एलईडी लाइट पैकेज के साथ, इंटीरियर के लिए aftermarket की साउंड डंपिंग भी मिलती है। हालाँकि इसके इंटीरियर की तस्वीरें साझा नहीं की गई हैं, लेकिन इसका एस्कटेरियर मॉडिफिकेशन काफी शानदार लगता है।

मॉडिफाई टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंजन में कोई बदलाव नहीं है और इस एसयूवी को देश में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला 2.7-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन है, जो 165 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि दूसरा विकल्प 2.8-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 डीजल इंजन है जो 203 पीएस की पावर और 500 Nm (MT पर 420 Nm) का टॉर्क उत्पन करता है।

2021-Toyota-Fortuner-modified-6

फॉर्च्यूनर का पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है, जबकि डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध है। फीचर्स के रूप में 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ऑटो-डिमिंग IRVM, पावर-ऑपरेटेड ORVMs (ऑटो-फोल्ड फीचर के साथ), पावर्ड टेलगेट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि मिलते हैं। फॉर्च्यूनर की कीमत 29.98 लाख रूपए से लेकर 37.58 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है।