भारत में नई जेनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो की बुकिंग हुई 15,000 के पार

Press Release Infographics

मारुति सुजुकी सेलेरियो के नए जेनरेशन को भारत में नवंबर को लॉन्च किया गया था और लगभग एक महीने में इसे 15,000 की बुकिंग प्राप्त हो गई है

मारूति सुजुकी ने 10 नवंबर 2021 को भारत में अपनी प्रमुख कॉम्पैक्ट हैचबैक सेलेरियो के नए जेनरेशन को लॉन्च किया है। कंपनी को अब तक इस हैचबैक के लिए 15,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। मारुति सुजुकी ने इसके लिए आधिकारिक तौर पर 2 नवंबर को प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी और इससे स्पष्ट है कि नई सेलेरियो को देश में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

मारुति सुजुकी इंडिया का इस बुकिंग के बारे में कहना है कि हमें नई सेलेरियो के लिए अभी तक लगभग 15,000 बुकिंग मिली हैं, जबकि ऑउटगोइंग जेनरेशन की मासिक बिक्री लगभग 5000 से 6000 यूनिट प्रति माह तक थी। इस तरह स्पष्ट है कि नई सेलेरियो भारतीय खरीददारों का ध्य़ान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही है।

हालाँकि यह बुकिंग निश्चित रूप से दिखाता है कि नई मारुति सुजुकी सेलेरियो की बाजार में ज्यादा मांग है और वर्तमान में इस कार की वेरिएंट के आधार पर प्रतिक्षा अवधि 12 सप्ताह तक है, लेकिन वर्तमान में यह प्रतिक्षा अवधि मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक पार्ट और सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी के कारण उत्पन्न हुई बाधाओं के कारण है।2021 Maruti celerio_-2मारूति सुजुकी ने कहा है कि सेलेरियो की मांग काफी अच्छी है, लेकिन इसमें वही समस्या है जो अन्य मॉडलों की उपलब्धता में है। इससे केवल सेलेरियो ही नहीं, बल्कि अन्य सभी मॉडल प्रभावित हो रहे हैं। मारुति सुजुकी इंडिया वर्तमान में प्रमुख आपूर्ति बाधाओं का सामना कर रही है जिसके कारण इसके मासिक उत्पादन में भी गिरावट आई है।

दरअसल कंपनी ने सितंबर 2021 में उत्पादन में 60 फीसदी, अक्टूबर में करीब 40 फीसदी और नवंबर 2021 में 15 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी है।  दरअसल आपूर्ति की कमी के कारण अभी मारुति सुजुकी इंडिया की लगभग 50,000 कारें भारत में लंबी प्रतीक्षा अवधि पर हैं। पेट्रोल मॉडल के लिए औसत प्रतीक्षा अवधि 9 से 12 सप्ताह तक है, तो वही सीएनजी मॉडलों के लिए 17 से 18 सप्ताह तक है।2021 Maruti celerio_-5मारुति सुजुकी सेलेरियो अब हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसे नया टॉल-बॉय डिजाइन और नई स्टाइलिंग के साथ-साथ कई नए फीचर्स दिए गए हैं। फीचर्स के रूप में इसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो, रियर पावर विडों, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, पावर एडजेस्टेबल ओआरवीएम, 2 एयरबैग, डे नाइट रियर व्यू मिरर आदि मिलते हैं।

इसके अलावा यह पुश बटन स्टार्ट और अलॉय व्हील्स से भी लैस की गई है, जबकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे ड्यूल फ्रंटल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया गया है। यह कार 3,695 मिमी लंबी, 1,655 मिमी चौड़ी और 1,555 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,435 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी और बूट स्पेस 313 लीटर का है।

नई मारूति सुजुकी सेलेरियो कार में एक नया 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, डुअल जेट, K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 66 बीएचपी की पावर और 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। मोटर एक वैकल्पिक एएमटी और एजीएस (ऑटो गियर शिफ्ट) यूनिट के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके साथ 26.68 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा है और जल्द ही इसका सीएनजी वर्जन भी आने वाला है।