जनवरी 2021 में SUV पर भारी छूट – Brezza, Harrier, EcoSport, Duster, Alturas

Harrier-CAMO-front-angle

जनवरी 2021 में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध एसयूवी की खरीद पर मिल रहे ऑफर को यहाँ देखा जा सकता है, जिसके तहत नकद छूट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

भारत में एसयूवी की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है और कंपनियों को भारत में स्थापित करने में इस सेगमेंट ने काफी मदद की है। कंपनियों ने साल 2020 में अपनी एसयूवी की बिक्री के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है और जनवरी 2021 में इसे बरकरार रखने के लिए छूट की पेशकश भी कर रही हैं। इस लेख में आप जनवरी में एसयूवी पर मिल रहे ऑफर के बारे में जान सकते हैः

जनवरी 2021 में एसयूवी पर छूट की शुरूआत महिन्द्रा अल्टूरस G4 (Mahindra Alturas G4) से होती है। इस प्रीमियम एसयूवी की खरीद पर 2.2 लाख रूपए की नकद छूट का लाभ उठाया जा सकता है, जबकि 50,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 16,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट भी मिल रही है। कंपनी इस कार की खरीद पर 20,000 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज भी दे रही है।

टाटा मोटर्स अपनी प्रमुख एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट दे रही है, जबकि 40,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ भी लिया जा सकता है। टाटा मोटर्स 26 जनवरी को 2021 टाटा सफारी को भी भारत में लॉन्च करने जा रही है।

Renault Duster-3

Top Discounts on SUVs – January 2021
Model Cash Discount Additional Benefit (Exchange Bonus + Corporate Discount)
Mahindra Alturas G4 Rs. 2.2 lakh Rs. 50,000 + Rs. 16,000 (+ free accessories worth Rs. 20,000)
Tata Harrier Up to Rs. 25,000 Rs. 40,000 + Rs. 5,000
Nissan Kicks Rs. 10,000 Rs. 50,000 + 0 (+ loyalty bonus of Rs. 20,000)
Ford EcoSport Up to Rs. 21,000 Up to Rs. 20,000 + 0 (+ loyalty bonus of Rs. 5,000)
Mahindra XUV500 Up to Rs. 20,000 Rs. 20,000 + Rs. 4,500 (+ free accessories worth Rs. 10,000)
Renault Duster Up to Rs. 20,000 Up to Rs. 30,000 + Rs. 30,000 (+loyalty bonus of up to Rs. 20,000 and free AMC package)
Maruti Vitara Brezza Rs. 10,000 Rs. 20,000 + Rs. 4,000

इसी तरह निसान किक्स (Nissan Kicks) की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट मिल रही है, जबकि 50,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इस कार की खरीद पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं है, लेकिन 20,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) भी 21,000 रूपए की नकद छूट पर उपलब्ध है।

इकोस्पोर्ट की खरीद पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। महिंद्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) की जल्द ही नई जेनरेशन भारत में लॉन्च होने जा रही है, लेकिन उसके पहले इस कार की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट का लाभ लिया जा सकता है।

mahindra xuv. 500

महिंद्रा एक्सयूवी500 की खरीद पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 4,500 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज भी मिल रही है। रेनो अपनी प्रमुख एसयूवी रेनो डस्टर (Renault Duster) की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट दे रही है, जबकि 30,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

डस्टर की खरीद पर कंपनी की ओर से 20,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और मुफ्ट में AMC पैकेज भी दिया जा रहा है। इसी तरह मारूति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट मिल रही है। इस कार की खरीद पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।