अगस्त में Tata Gravitas और दीवाली पर HBX लॉन्च हो सकती है- जानें डिटेल

tata Gravitas Hbx

टाटा ग्रेविटॉस (Tata Gravitas) में 2.0-लीटर के डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जायेगा, जबकि टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) को 1.2-लीटर के रिवोट्रोन पेट्रोल मोटर से संचालित किया जाएगा

घरेलू निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 200 में अपने पोर्टफोलियो के लगभग सभी बीएस-6 नार्म्स वाले वाहनों के साथ टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) कॉन्सेप्ट और हैरियर (Harrier) के 7-सीटर एडिशन ‘टाटा ग्रेविटॉस’ (Tata Gravitas) को पेश किया था। इसके पहले कंपनी ने ग्रेविटास को 2019 के जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में बज़ार्ड (Buzzard) के नाम से ग्लोबल रूप से शोकेस किया था।

इस रिपोर्ट के पहले भी ग्रेविटास की कई तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान सामने आ चुकी हैं, जिससे इस एसयूवी के बारे में काफी कुछ पता चल चूका है। ग्रेविटॉस में 5-सीटर सिंबलिंग (हैरियर) की तुलना में थ्री रो का बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। दोनों कारों के बीच के अंतर को साइड प्रोफाइल से आसानी से समझा जा सकता है, क्योंकि ग्रेविटास में एक लंबा रियर ओवरहैंग के साथ साइड विंडो और अलग ग्रिल मिली है। तीसरे रो में बीच के माध्यम से जाया जा सकता है।

कंपनी ने दो और यात्रियों के लिए जगह बनाने के लिए कार में कई बदलाव किए हैं और बूटलाइड और रियर बम्पर को नए सिरे से डिजाइन किया है। ये कार अपने साथ शानदार प्रोफाइल समेटे हुए है, जबकि टेल लैंप के बीच एक ब्लैक स्ट्रिप चलती है। टाटा मोटर्स इस नई एसयूवी को संभवत: अगस्त 2020 तक लॉन्च कर सकती है और कीमत 14 लाख रूपए से लेकर 19 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक होने की उम्मीद है।

Tata Gravitas1

टाटा ग्रेविटॉस (Tata Gravitas) में पावर देने के लिए 2.0-लीटर के चार-सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 170 PS और 350 Nm का प्रोडक्शन करती है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ पेश किया जा सकता है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ग्रेविटॉस के लिए पेट्रोल इंजन को भी डेवलप कर रही है।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) टाटा ग्रेविटॉस (Tata Gravitas) के बाद टाटा हॉर्नबिल (Tata Hornbill) को इस साल के फेस्टिव सीजन में लॉन्च करेगी, जो कि ऑटो एक्सपो 2020 में पेश की गई टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। यह एक माइक्रो एसयूवी होगी, जिसका भारत की सड़कों पर मारूति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso), रेनो क्विड (Renault Kwid) और महिन्द्रा केयूवी एनएक्सटी (Mahindra KUV NXT) जैसी कारों से मुकाबला होगा।

Tata HBX3

बताया जा रहा है, HBX और उसके प्रोडक्शन मॉडल के बीच कई समानताएं (करीब 97 प्रतिशत) होंगी और यह ​​प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोल (Tata Altroz) के बाद ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर पर प्रोड्यूज होने वाला दूसरा मॉडल होगा। इस कार को पावर देने के लिए 1.2 लीटर के तीन-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 86hp की पावर को प्रोड्यूज करेगा। इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल या पांच-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा। अट्रैक्टिव लुक के अलावा हॉर्नबिल के इंटीरियर को भी कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है।